खबर का असर : अब नए सिरे से शुरु होगी ‘एमबीए’ प्रवेश प्रक्रिया

Impact of news : Soon MBA admission process will be re start
खबर का असर : अब नए सिरे से शुरु होगी ‘एमबीए’ प्रवेश प्रक्रिया
खबर का असर : अब नए सिरे से शुरु होगी ‘एमबीए’ प्रवेश प्रक्रिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर द्वारा एमबीए की गुणवत्ता सूची में गड़बड़ियों को प्रकाशित करने के बाद सीईटी सेल ने दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया रोक दी है। 24 जुलाई से विद्यार्थियों को प्रवेश के ऑप्शन भरने में दिक्कतों की शिकायत सामने आई थी। इसके बाद अधिकृत रूप से यह प्रक्रिया रोक दी गई है। अब यह प्रक्रिया रविवार 4 अगस्त से दोबारा नए सिरे से शुरू की जाएगी। इस अनुसार 6 अगस्त से नए सिरे से आवेदन भरने होंगे। 

जांच के आदेश दिए 

दैनिक भास्कर ने एमपीए की गुणवत्ता सूची में गड़बड़ियों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके बाद गुणवत्ता सूची की पड़ताल कर दोषी विद्यार्थियों की जांच करने के आदेश सीईटी सेल ने दिए थे। दूसरे राउंड की प्रवेश-प्रक्रिया रोक दी गई थी। सीईटी सेल के 187 बोगस विद्यार्थियों को गुणवत्ता सूची से हटाने का निर्णय लिया गया था। शनिवार को मुंबई उच्च न्यायालय का निर्णय आते ही शाम को एडमिशन रेग्युलेटिंग अथॉरिटी (एआरए) ने एमबीए प्रवेश का टाइम-टेबल घोषित किया। टाइम-टेबल अनुसार 4 से 6 अगस्त के दौरान पहले राउंड के लिए विद्यार्थियों को फिर से पंजीकरण करना होगा। इसके बाद 8 अगस्त को सीटों का आवंटन किया जाएगा। 9 से 11 अगस्त के बीच महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। 13 अगस्त को दूसरे राउंड की सूची प्रकाशित की जाएगी। 27 अगस्त को तीसरा राउंड शुरू होगा।  

नया टाइमटेबल 

पंजीयन-4 से 6 अगस्त 
सीटों का आवंटन-8 अगस्त 
महाविद्यालय में प्रवेश-9 से 11 अगस्त 
दूसरा राउंड-13 अगस्त 
ऑप्शन पंजीयन-14 स 16 अगस्त 
सूची प्रकाशित-18 अगस्त 
तीसरा राउंड-27 अगस्त

इस साल एमबीए की 35 हजार सीटों के लिए करीब 50 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन किया था, लेकिन अब प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण काफी विलंब हो चुका है। इससे पहले सीईटी सेल ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने में विलंब किया था। इस कारण अब आधे विद्यार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए अपना पंजीयन कराया है। लेकिन गड़बड़ी सामने आने से प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित हुई है। ऐसे में प्रवेश में कमी की आशंका है। इसे लेकर महाविद्यालयों की चिंता बढ़ गई है। 

Created On :   4 Aug 2019 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story