देश की सुरक्षा में भी टेक्नोलॉजी का महत्व युवा आगे आएं - जनरल पांडे

Importance of technology in the security of the country, youth should come forward
देश की सुरक्षा में भी टेक्नोलॉजी का महत्व युवा आगे आएं - जनरल पांडे
नागपुर देश की सुरक्षा में भी टेक्नोलॉजी का महत्व युवा आगे आएं - जनरल पांडे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आज कोई भी राष्ट्र आइसोलेशन में नहीं रह सकता। उसे अपना अस्तित्व कायम रखने और विकास करने के लिए दूसरे देशों की मदद की जरूरत होती ही है। लेकिन विश्व में आज जो राजनीतिक अस्थिरता है, उसमें कोई भी देश अपनी लेटेस्ट तकनीक को दूसरे देश के साथ साझा नहीं करना चाहता। और गौर करने वाली बात ये भी है कि हर देश को अपनी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर रहना चाहिए। तकनीकी आत्मनिर्भरता तब ही आएगी जब आप जैसे युवा अपने ज्ञान का उपयोग नवाचार और देश की शक्ति बढ़ाने के लिए करेंगे। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को आयोजित विश्वेश्वरैय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) के 20वें दीक्षांत समारोह में बतौर विशेष अतिथि अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज भारत को अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए सिर्फ सेना के मनुष्यबल की नहीं, बल्कि तकनीकी विकास की भी जरूरत है। इसमें आप जैसे युवा इंजीनियर अहम योगदान दे सकते हैं। 

पद्मविभूषण डॉ.रघुनाथ माशेलकर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि आज भारत जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए हमें एक लंबी यात्रा करनी पड़ी है। इस विकास यात्रा में न सिर्फ आईआईटी जैसे संभ्रांत संस्थानों से निकले ग्रेजुएट का योगदान रहा, बल्कि छोटे-छोटे शहरों यहां तक कि कॉलेज से ड्रॉपआउट युवाओं ने भी कमाल कर दिखाया है। हमारे छोटे शहरों में वाकई बड़ी प्रतिभा है। इसका लाभ उठा कर हमें देश को विकास की ओर अग्रसर करना होगा। 

गुरुवार सुबह 11.30 बजे संस्थान परिसर में शुरू हुए इस समारोह की प्रस्तावना संचालक डॉ.प्रमोद पडोले ने रखी। इस समारोह में वीएनआईटी ने कुल 1375 डिग्रियां प्रदान कीं, जिसमें 70 पीएचडी, 375 मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी, 56 मास्टर ऑफ साइंस, 819 इंजीनियरिंग अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम और 55 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्रियां शामिल थी। समारोह में 47 पदक और पुरस्कार प्रदान किए गए। बी.टेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अभिनव शिखरे को सर विश्वेश्वरैया मेडल से नवाजा गया। इसी तरह सिविल इंजीनियरिंग के छात्र दीपेश खंडेलवाल को सर्वाधिक 12 मेडल व पुरस्कार से नवाजा गया। आभार प्रदर्शन कुलसचिव डॉ.एस.आर.साठे ने आभार प्रदर्शन किया। 

Created On :   16 Sept 2022 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story