नॉलेज ऐरा में नॉलेज बेस्ड इकोनॉमी की महत्वपूर्ण भूमिका - हरिवंश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि ‘नॉलेज ऐरा’ में ‘नॉलेज बेस्ड इकोनॉमी’ की महत्वूर्ण भूमिका है। 21वीं सदी में भारत ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का केन्द्र होगा। उन्होने कहा कि डिजिटल रूप से सशक्त समाज इस अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है। हरिवंश ने यह बात आईआईएमसी के सत्रारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कही। ‘मीडिया और जन सरोकार’ विषय पर बोलते हुए उन्होने कहा कि हर पत्रकार को समाज से जुड़े प्रत्येक विषय की जानकारी होनी चाहिए। आज तकनीक ने पत्रकारों की इस क्षमता को बढ़ाया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने पत्रकारिता की दुनिया में बड़ा परिवर्तन किया है। उन्होने कहा कि शब्दों का सौंदर्य, विचारों का विस्तार, पत्रकारिता की गंभीरता और अभिव्यक्ति की मर्यादा, अखबारों के पन्नों में दिखाई देती है। तकनीक के इस युग में मीडिया के नए माध्यम तो आएंगे, लेकिन लिखे हुए शब्दों की मर्यादा सदैव बरकरार रहेगी। मीडिया के विद्यार्थियों को सलाह देते हुए राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि अगर आपकी स्किल अच्छी नहीं होगी तो आप बेहतर पत्रकारिता नहीं कर सकते। इसलिए आपको हर दिन कुछ नया सीखना चाहिए और उसे समाज के हित में प्रयोग करना चाहिए। पाठक ही आपका उपभोक्ता है। सूचना और मनोरंजन के साथ साथ जनता को शिक्षा देना भी पत्रकारों का कर्त्तव्य है।
Created On :   28 Oct 2021 9:39 PM IST