पवार बोले - दुग्ध उत्पादों को आयात करने पर होगा किसानों को नुकसान

Importing milk products will harm farmers - Pawar
पवार बोले - दुग्ध उत्पादों को आयात करने पर होगा किसानों को नुकसान
सरकार को चेताया पवार बोले - दुग्ध उत्पादों को आयात करने पर होगा किसानों को नुकसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने दुग्ध उत्पादों के आयात को लेकर सरकार को चेताया है। उन्होंने मक्खन और घी जैसे दुग्ध उत्पादों के आयात को लेकर लिए जा रहे या लिए जाने वाले फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इससे घरेलू दूध उत्पादकों की आय पर सीधा असर पडेगा। केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को गुरुवार को लिखे पत्र में पूर्व कृषि मंत्री पवार ने कहा कि डेयरी क्षेत्र से जुड़े किसान अभूतपूर्व कोविड-19 संकट से हाल में उबरे हैं और इस तरह के निर्णय से उनकी दिक्कतें बढ़ जाएंगी। पवार ने पत्र में कहा है कि कृपया मेरी चिंता पर ध्यान दिया जाए। अगर इस मामले पर गौर किया जाता है तो मुझे खुशी होगी और मंत्रालय दुग्ध उत्पादों के आयात के लिए कोई भी निर्णय लेने से खुद को रोके। गौरतलब है कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में डेयरी उत्पादों के आयात का विकल्प खुला होने के संकेत देते हुए कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर ही सरकार डेयरी उत्पादों के आयात पर विचार कर सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि आयात की स्थिति अभी ठीक नहीं है.
 

Created On :   6 April 2023 3:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story