धीमा काम करने वाले ठेकेदारों पर लगाओ जुर्माना -निगमायुक्त ने चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण, उपयंत्री भी दोषी

Impose penalty on contractors who work slow - Inspector inspected
धीमा काम करने वाले ठेकेदारों पर लगाओ जुर्माना -निगमायुक्त ने चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण, उपयंत्री भी दोषी
धीमा काम करने वाले ठेकेदारों पर लगाओ जुर्माना -निगमायुक्त ने चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण, उपयंत्री भी दोषी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की धीमी रफ्तार पर निगमायुक्त ने नाराजगी जताते हुए इसके लिए ठेकेदार और संबंधित उपयंत्री को दोषी माना है। उन्होंने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने तथा उपयंत्री के निलंबन का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को आयुक्त अनूप सिंह ने उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला के साथ सीवर, पानी की टंकी तथा पर्यावरण सुधार के लिए तैयार किए जा रहे उद्यानों का निरीक्षण किया। ग्वारीघाट रोड स्थित आदर्श नगर, शिव नगर दमोहनाका, अग्रसेन वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड के निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा ठेकेदार व उपयंत्री को दोषी माना। निगम का दवा छिड़काव जारी- कोरोना संक्रमण के साथ ही मौसमी बीमारियों को रोकने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार दवा छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए 100 कर्मचारियों की 21 टीमें शासकीय कार्यालयों, अस्पतालों के साथ ही संक्रमण वाले क्षेत्रों व रहवासी व व्यावसायिक क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइड व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रही हैं। सोमवार को भूकंप कॉलोनी, क्रेशर बस्ती, बाजनामठ, बिजौरी मोहल्ला, कस्तूरबा गांधी वार्ड, सर्वोदय नगर में सेनिटाइजेशन एवं कीटनाशक  का छिड़काव कराया गया। 
 

Created On :   13 Oct 2020 9:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story