3 विवाह समारोह में कोविड के नियम दरकिनार, 75 हजार जुर्माना वसूला

In 3 marriage ceremonies bypassing the rules of Covid, 75 thousand fine was fined
3 विवाह समारोह में कोविड के नियम दरकिनार, 75 हजार जुर्माना वसूला
छापा 3 विवाह समारोह में कोविड के नियम दरकिनार, 75 हजार जुर्माना वसूला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विवाह के दौरान कोविड के नियम का पालन नहीं करने पर 3 विवाह समारोहों पर एनडीएस ने कार्रवाई की। प्रति समारोह पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। लाॅन संचालक से 15 हजार और समारोह आयोजक से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। मंगलवारी जोन में आनेवाले लक्ष्मी लॉन गोरेवाड़ा, केआरसी लॉन गोरेवाड़ा और आमराई लॉन में चल रहे विवाह समारोह पर कार्रवाई की गई। तीन समारोह पर कार्रवाई कर 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
 

9 प्रतिष्ठानों पर 1,35,000 जुर्माना ठोंका

प्रतिबंधित प्लास्टिक बिक्री पर अंकुश लगाने एनडीएस की टीम ने 54 पतंग दुकानों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान 9 प्रतिष्ठानों पर पोल्यूशन कंट्रोल अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की गई। इतवारी मार्केट में मे. विनोद प्लास्टिक शॉप में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग मिलने पर 5 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया। हनुमान नगर जोन में पूजा कलेक्शन एंड स्टेशनर्स पर कार्रवाई की गई। भारतमाता नगर, हुड़केश्वर में 12 प्लास्टिक पतंग जब्त कर दुकानदार से एक हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। 9 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 1 लाख, 35 हजार रुपए वसूल किए गए।

संजीवन हॉल व लॉन पर पुलिस की कार्रवाई

कामठी/कन्हान में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सभी व्यक्ति धार्मिक स्थलों, मंगल कार्यालयों, लॉन, विवाह स्थलों पर मौजूद लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। विवाह समारोह में 50 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं है। लॉन, मंगल कार्यालय के संबंधित प्रतिष्ठान के संचालकों को विवाह समारोह में शामिल व्यक्तियों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने की सूचना दी गई है। यदि मंगल कार्यालय तथा लॉन कार्यालय का प्रबंधक सरकार के नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। हाल ही में प्रशासकीय अधिकारियों की बैठक में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत नागपुर-कामठी महामार्ग स्थित संजीवन लॉन में हाल ही में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। शुक्रवार को फिर से संजीवन लॉन में आयोजित विवाह समारोह में 50 से अधिक लोग उपस्थित रहकर सरकारी नियम का उल्लंघन करते पाए गए। पुलिस ने शुक्रवार को फिर से वहां छापामार कार्रवाई कर फिर एक बार 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। कार्रवाई डीबी स्काॅड के तंगराजन पिल्ले, वर्मा, विवेक दोरसेटवार तथा गोपाल ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे के मार्गदर्शन में की।
 

Created On :   8 Jan 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story