छग में लूट के आरोपी ने बुढ़ार में बाइक की डिग्गी से उड़ाए 30 हजार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल छग में लूट के आरोपी ने बुढ़ार में बाइक की डिग्गी से उड़ाए 30 हजार

डिजिटल डेस्क,शहडोल। छत्तीसगढ़ के गौरेला में लूट के आरोपी ने बुढ़ार में अपने साथी के साथ मिलकर बाइक की डिग्गी से 30 हजार रुपए उड़ा दिए। बुढ़ार पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया। रुपए उड़ाने की घटना 4 अपै्रल को बुढ़ार के सब्जी मंडी में हुई। फरियादी कल्याण सिंह 67 वर्ष पिता हरिवंश सिंह निवासी ग्राम बहगड़ थाना जैतपुर अपने साथी के साथ बुढ़ार के स्टेट बैंक से 30 हजार रूपये निकाले। वह राशि उन्होंने अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 एमयू 7382 की डिग्गी में रख दिए। पर्स के अंदर आधार कार्ड, पैन कार्ड, एसबीआई का पास बुक, चेक बुक, एटीएम एवं वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड रख दिया था।

डिक्की को लाक कर न्यू सब्जी मण्डी के बगल में बाइक खड़ी कर अपने साथी कीर्तन के साथ दुकान के अंदर चले गए। वापस आकर देखा कि डिक्की खुली हुई थी। पर्स, नगदी 30 हजार रूपये एवं कागजात गायब थे। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर पुलिस ने सब्जी मण्डी में लगे सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले। संदेहियों की फोटो आसपास व मुखबिरों को दिया। सूचना पर आरोपी मिथुन साहू 23 वर्ष पिता नत्थूराम साहू निवासी बलवहरा चौकी केशवाही एवं सूरज द्विवेदी 30 वर्ष पिता सालिकराम द्विवेदी निवासी देवरी बड़ी को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के कब्जे से 28800 रुपये एवं दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार आरोपी सूरज द्विवेदी थाना गौरेला छग में धारा 392 का नामजद आरोपी है। जिस पर थाना गोरेला को भी सूचित किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में एएसाई हरिकिशोर, प्रधान आरक्षक जगत सिंह, आरक्षक लखन पाटले, आशीष तिवारी, पार्थ चौधरी की भूमिका रही।

 

Created On :   6 April 2023 1:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story