धारणी में बासी नानवेज खाने से दो युवकों की मौत, नशे में युवक ने खुद को जलाया

In Dharni, two people died due to eating the stale non veg food
धारणी में बासी नानवेज खाने से दो युवकों की मौत, नशे में युवक ने खुद को जलाया
धारणी में बासी नानवेज खाने से दो युवकों की मौत, नशे में युवक ने खुद को जलाया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के धारणी-व्याघ्र प्रकल्प में महुआ फूलों की बनी कच्ची शराब और बांसा मांसाहारी का सेवन करने से दो लोगों की मृत्यु होने के समाचार है। मृतकों के नाम अरविंद बापूराव वाकोडे (34) व नीलेश सुधाकर टाकसाने (25) बताए गए हैं। दोनों मृतक नागपुर जिले के रामटेक निवासी हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के घने जंगल में सिपना वन्यजीव अंतर्गत रायपुर वनपरिक्षेत्र में बसे रायपुर व्याघ्र कालोनी में शासकीय निवास दुरुस्ती व अन्य नया निर्माणकार्य शुरू है। निर्माणकार्य का ठेका नागपुर के एक बड़े कंपनी को दिया गया है। इस निर्माणकार्य को नियोजित अवधि में पूर्ण कराने की जिम्मेदारी रामटेक के सुनील शर्मा नामक लेबर ठेकेदार पर सौंपी गई है। उक्त निर्माणकार्य पर अरविंद वाकोडे व नीलेश टाकसाने के अलावा अन्य मिस्त्री व मजदूर गत दो माह से कार्यरत हैं।

मेलघाट महुआ फूलों की शराब और मांस बिक्री के लिए जाना जाता है। जिससे संबंधित भी महुआ फूलों की शराब व मांसाहारी पार्टी करने के लिए लालायित हो गए। इसके बाद दूसरे दिन सुनील वाकोडे व नीलेश टाकसाने ने वहीं बासा भोजन और कच्ची शराब का अति सेवन करने से उन्हें विषबाधा हुई और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सिपना वन्यजीव विभाग के व्याघ्र प्रकल्प में बसे रायपुर यह चिखलदरा थाने के सेमाडोह पुलिस चौकी में अंतर्गत आने से चिखलदरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। दोनों  के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर के शासकीय अस्पताल में भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। सेमाडोह चौकी से मामला चिखलदरा पुलिस की ओर रेफर किया गया है।

इधर एक शख्स ने शराब के नशे में खुद का घर जलाया
धारणी थाना अंतर्गत आनेवाले वार्ड नं.9 निवासी राजू राधेश्याम कासदेकर ने शराब के नशे में अपने ही घर को आग लगा दी। जिसमें घर के साथ घर सामग्री भी जलकर खाक हो गई। पुलिस ने गजेंद्र बेठेकर की शिकायत पर राजू कासदेकर के खिलाफ धारा 436  के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। राजू कासदेकर अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था और दूसरों से अभद्रता करता था। 

Created On :   4 Aug 2018 2:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story