मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधीन वाले किलो के वर्गवार संवर्धन का नियोजन किया जाए। किला परिसर की जैवविविधता, निसर्ग, प्राणी- पक्षी का ख्याल रखना जरूरी है। यहां पर पर्यटकों और शोधकर्ताओं को आकर्षक स्वरूप में उपयुक्त जानकारी भी उपलब्ध होनी चाहिए। किलो के प्रवेश स्थल पर किल की जानकारी देने वाले केंद्र अथवा संग्रहालय बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के गड किलो की जानकारी विश्व भर में पहुंचाने के लिए बेहतरीन और गुणवत्ता वाली तस्वीरें और ड्रोन जैसे उपकरणों का उपयोग करके वीडियो क्लिप तैयार किया जाना चाहिए।
इस बैठक में किले प्रेमियों ने राज्य सरकार से किलो के अधिग्रहण करने, किला संरक्षण विभाग शुरू करने, पर्यटन, पुरातत्व और वन विभाग में अधिक समन्वय बनाने, किलो के लिए सहायता निधि शुरू करने का सुझाव दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के किले प्रेमी, किले संवर्धक और पर्वतारोहियों से सुझाव और प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय के संपर्कल कक्ष में भेजने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किला प्रेमी किलो के संरक्षण के लिए ईमेल आईडी cmsankalpkaksha@maharashtra.gov.in पर सुझाव भेज सकते हैं।