ICC टेस्ट रैंकिंग में आर अश्विन दो अंक लुढ़के, जडेजा टॉप पर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
ICC टेस्ट रैंकिंग में आर अश्विन दो अंक लुढ़के, जडेजा टॉप पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी ने गेंदबाजों की रैकिंग जारी की है। इस रैंकिंग के भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक पायदान फिसल कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे स्थान श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ हैं। हेराथ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में चार विकेट की जीत के दौरान आठवीं बार 10 विकेट चटकाए थे।

हेराथ अश्विन को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं। इसके अलावा अपने और शीर्ष पर चल रहे रविंद्र जडेजा के बीच के अंतर को 32 अंक तक सीमित कर दिया है। इस तरह शीर्ष दो पर दो बाएं हाथ के स्पिनर काबिज हैं। टेस्ट क्रिकेट में 81 मैचों में 384 विकेट के साथ सबसे सफल बाएं हाथ के स्पिनर 39 साल के हेराथ ने कोलंबो में कल समाप्त हुए मैच में 249 रन देकर 11 विकेट चटकाए।इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड संयुक्त चौथे स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले तेज गेंदबाज हैं।

Created On :   20 July 2017 9:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story