इंडिया और न्यूजीलैंड 20-20 क्रिकेट मैच में मोबाइल पर लग रहा था लाखों का दांव

2 सटोरिए गिरफ्तार, पिता-पुत्र सहित 5 आरोपी फरार इंडिया और न्यूजीलैंड 20-20 क्रिकेट मैच में मोबाइल पर लग रहा था लाखों का दांव

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट और कोतवाली थाना अंतर्गत इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच पर मोबाइल पर लाखों के दांव लगाए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पिता-पुत्र सहित 5 आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके  से 1 लैपटाप, 19 मोबाइल, 2 रिकाडर, 1 बॉक्स मशीन,  1 स्कूटी, 1 मोटर सायकिल एवं नगद  35 हजार 800 रुपये, नोट गिनने की मशीन तथा रजिस्टर, जिसमें  लाखों का हिसाब किताब लिखा था जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक  सद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भादारपुरा कोतवाली निवासी पवन जैन उर्फ चीनी जैन अपने बेटे, पर्व जैन एवं साथी लड़के अनिकेत साहू उर्फ अन्नू के साथ मिलकर इंडिया व न्यूजीलैंण्ड के बीच चल रहे 20-20 किकेट मैच पर हार जीत का दांव लगवाकर घर के अंदर बैठकर  एवं चीनी जैन के लड़के थाना भेड़ाघाट अंतर्गत लम्हेटा  रोड पर आशाराम बापू आश्रम के बाजू मे पवन जैन उर्फ चीनी के फार्म हाउस के सामने बने फार्म हाउस में बैठकर मोबाईल के माध्यम से चल रहे इंडिया वर्सेस न्यूजीलैण्ड क्रिकेट मैच पर हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा खिलवा रहा है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर लम्हेटा रोड स्थित फार्महाउस पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी के नेतृत्व में थाना गढ़ा एवं भेड़ाघाट स्टाफ के द्वारा तथा भालदारपुरा स्थित पवन जैन के निवास पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली   दीपक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता के नेतृत्व में टीम के द्वारा दबिश दी गयी।
भेड़ाघाट स्थित पवन जैन के फार्म हाउस के सामने बने बबलू जैन के फार्म हाउस मे बने कमरे से कुछ लड़के पुलिस केा देखकर  निकलकर भाग गये, एक व्यक्ति मौके पर मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अशोक सेन उम्र 34 वर्ष निवासी चौकीताल भेड़ाघाट बताते हुये पूछताछ पर बताया कि वह पवन जैन के फार्म हाउस मे चौकीदारी करता है पवन जैन ने उसे दिनाँक 17-11-21 को फोन पर कहा कि 3 लड़के चुनमुन उर्फ आकाश नामदेव, राजेश एवं अंकित लोधी को भेज रहा हूँ, इनको सामने वाले मकान की चाबी दे देना, वे लोग वहॉ पर भारत एवं न्यूजीलैंट के क्रिकेट  मेैच मे सट्टा खिलाने के लिये बैठेंगे, तब से वह उन तीनो के साथ बैठकर खिलाडियों ,द्वारा की जा रही बैटिंग पर बन रहे रन तथा खिलाडियों के आउट होने एवं चौके छक्के लगने पर रुपये का दंाव लगवाकर हार जीत सट्टा  खिला रहा था। पूछताछ करने पर अशोक सेन के द्वारा क्रिकेट पर लोगों से मोबाइल फोन पर क्रिकेट सट्टे का खेल खिलाना एवं खेलना स्वीकार करते हुये चुनमुन उर्फ आकाश नामदेव, राजेश एवं अंकित लोधी का मौके से भाग जाना बताया।
 इसी प्रकार थाना कोतवाली अतर्गत भालदारपुरा में पवन जैन उर्फ चीनी के घर पर दबिश देते हुये दरवाजा खटखटाया   एक व्यक्ति दरवाजे के बाहर आया नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिकेत साहू उम्र 21 वर्ष निवासी मंगलपुरा थाना तेजगढ़ जिला दमोह हाल पता पवन जैन का मकान नरघैया कोतवाली का रहने वाला बताया।   अंदर जाकर देखा तो इंडिया और न्यूजीलेण्ड के मैच पर हारजीत का दांव लगाकर क्रिकेट का सट्टा पट्टी लिखते 2 व्यक्ति पुलिस केा देखकर भाग गये, अनिकेत साहू ने पूछताछ पर अपने सेठ पवन जैन उर्फ चीनी, पर्व जैन उर्फ चाटू के साथ मिलकर पिछले कई दिनेां से क्रिकेट के सट्टे का कारोबार करना बताया।  

Created On :   22 Nov 2021 4:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story