- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में नहीं थम रहा संक्रमण, 62...
जबलपुर में नहीं थम रहा संक्रमण, 62 नए पॉजिटिव, 2 की मौत
जबलपुर। जिलेे में बीते तीन दिनों से नए संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 60 के ऊपर ही जा रहा है। सोमवार को जिले में 62 नए मरीज मिले, वहीं इलाज के दौरान दो संक्रमितों की मौत हुई। नए संक्रमितों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ ही कुछ ग्रामीण इलाके के हैं। इनमें 50 साल से अधिक उम्र के नए मरीजों की संख्या 20 से ज्यादा है। जिले में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वहीं इससे स्वस्थ होने वालों में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार को पहली बार 90 लोगों को संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। एक दिन में डिस्चार्ज का यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। स्वस्थ हुए मरीजों में 24 होम आइसोलेशन में थे। संक्रमण के बाद होम आइसोलेशन में रहने वाले 213 मरीजों में से अब तक 112 स्वस्थ हो चुके हैं।
58 साल की महिला, 70 साल के बुजुर्ग की मौत- सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को दो कोरोना संक्रमितों की माैत हुई। इनमें 29 जुलाई को पॉजिटिव आए कीर्ति नगर अधारताल के 70 वर्षीय बुजुर्ग हैं जिन्हें उसी दिन भर्ती किया गया था। मेडिकल प्रबंधन द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि वे पहले से ही इम्यूनोकॉम्प्रोमाइसड थे तथा उन्हें ऑक्युलर म्येस्थेनिया ग्रेविस बीमारी थी। उनकी जांच में इंफ्लेमेटरी मार्कर बढ़े हुए पाए गए थे। ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया था। सोमवार को उनकी मौत हो गई। चंपा नगर रांझी निवासी 58 साल की महिला जो कि ओएफके में अधिकारी थीं को खांसी, बुखार और सांस की तकलीफ पर 28 जुलाई को मेडिकल के सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती किया गया था। अगले दिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वे पहले से ही डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित थीं। उन्हें हाई फ्लो ऑक्सीजन के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन फिर भी उनको बचाया नहीं जा सका। आॅफिस में उनके साथ काम करने वाला एक संविदा कर्मी भी संक्रमित पाया गया है।ए मरीजों में सदर निवासी 35 वर्षीय पुरुष एवं 72 वर्ष का वृद्ध, संजीवनी नगर गढ़ा निवासी 48 वर्षीय पुरुष, तुलसी मोहल्ला शीतलामाई वार्ड निवासी 27 साल का युवक, गन्ना गेट गोकलपुर निवासी 55 वर्ष की महिला, श्री परिसर कॉलोनी शाही नाका निवासी 37 साल का पुरुष, मेडिकल कॉलेज के पास भैरव नगर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, छोटी ओमती निवासी 25 साल की महिला और 1 वर्ष का बालक, गुडलक अपार्टमेंट कटंगा निवासी 27 साल, 57 साल, 40 साल व 36 साल की महिला, 12 साल का बालक, 12 साल व 14 साल की बालिका, 19 साल की युवती और 41 व
47-47 साल के पुरुष, आदर्श नगर निवासी 43 वर्ष की महिला और 12 साल की बालिका, गोरखपुर निवासी 51 वर्षीय पुरुष, जॉनसन कम्पाउंड निवासी 61 वर्ष की महिला, चन्द्रिका परिसर निवासी 59 वर्षीय पुरुष, 55 साल की महिला व 27 साल का युवक, नरघैया में गारमेंट शॉप का संचालक छुट्टू मियां की तलैया निवासी 64 वर्षीय पुरुष, हाथीताल रोजगार कार्यालय के समीप रहने वाला 56 वर्षीय पुरुष, नया मोहल्ला निवासी 47 व 51 साल का पुरुष और 40 वर्ष की
महिला, विजय नगर एसबीआई चौक निवासी 29 साल का पुरुष पाॅजिटिव मिले हैं।
इसके अलावा प्रीमियर कॉलेज के पास खमरिया निवासी 28 साल का युवक, पांडे चौक के पास ब्यौहारबाग निवासी 24 साल की युवती, बरगी नगर निवासी 20 साल का युवक, एल्गिन हॉस्पिटल में कार्यरत कंचननगर झामनदास चौक निवासी 45 साल की महिला, खंडेलवाल फर्नीचर के सामने ओमती निवासी 52 वर्ष की महिला, पीएनबी के पीछे लार्डगंज निवासी 48 वर्षीय पुरुष, रामनगर गाजीनगर गोहलपुर निवासी 40 साल की महिला, गोहलपुर पुलिस कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय पुरुष, बड़ी ओमती निवासी 45 वर्ष की महिला, मोहनिया रांझी निवासी 50 वर्षीय पुरुष, पासी मोहल्ला काली मन्दिर सदर निवासी 20 वर्ष का युवक, आलम आतिशबाज के पीछे मिलौनीगंज निवासी 50 वर्षीय पुरुष, शुभ मोटर्स में कार्यरत 29 एवं 22 वर्ष की महिला एवं 27 वर्ष का पुरुष, ललित कॉलोनी घमापुर निवासी 15 वर्ष का बालक, 35 साल की महिला एवं 50 वर्षीय पुरुष तथा निजी अस्पताल में भर्ती 40 साल की महिला, 65 वर्ष का पुरुष शामिल है।
Created On :   4 Aug 2020 1:34 PM IST