जुलाई में सवा लाख हेक्टेयर फसल हुई थी बर्बाद, अगस्त का आंकड़ा भी इसके करीब

जुलाई में सवा लाख हेक्टेयर फसल हुई थी बर्बाद, अगस्त का आंकड़ा भी इसके करीब
सरकार से मदद की गुहार जुलाई में सवा लाख हेक्टेयर फसल हुई थी बर्बाद, अगस्त का आंकड़ा भी इसके करीब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में हुई अतिवृष्टि से इस बार फसलों का भारी नुकसान हुआ है। जुलाई में अतिवृष्टि से जिले में 1 लाख 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बर्बाद हुई, वहीं अगस्त में अब तक जो सर्वे हुआ, उसमें 82 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का नुकसान हुआ है। अगस्त का यह प्रारंभिक बाधित क्षेत्र है। अभी सर्वे व पंचनामे का काम चल रहा है, इसमें और इजाफा हो सकता है। अतिवृष्टि से जिले की हर तहसील में फसलों का जबर्दस्त नुकसान हुआ है। जुलाई में सावनेर तहसील में ज्यादा फसलों का नुकसान हुआ था। जुलाई में सावनेर तहसील में 21121 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बर्बाद हुई थी। जिले की उमरेड, नरखेड़, काटोल, हिंगना, सावनेर, कामठी, कलमेश्वर पारशिवनी, कुही में फसलों का नुकसान हुआ है। कृषि विभाग के अनुसार, जुलाई में हुए फसलों के नुकसान के सर्वे व पंचनामे का काम पूरा हो चुका है। उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है। इसी तरह अगस्त में हुई अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान के सर्वे व पंचनामे का काम चल रहा है। प्रारंभिक बाधित क्षेत्र के बाद अब अंतिम आंकड़े तैयार किए जा रहे हैं। यह रिपोर्ट भी शीघ्र ही सरकार को भेजी जाएगी

जुलाई में जिन किसानों का नुकसान हुआ, उन्हें अभी तक शासन से मदद नहीं मिली है। सरकार ने जुलाई व अगस्त के नुकसान के आंकड़ों के बाद एक साथ मदद देने का भरोसा दिया है। याद रहे हाल ही में नागपुर दौरे पर आए राज्य के कृषि मंत्री ने एक भी किसान मदद से वंचित न रहे, इसलिए नुकसान के अद्यतन आंकड़े भेजने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।

Created On :   21 Aug 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story