चुनावी रचनाओं से कवियों ने खूब लुटी वाहवाही

In Nagpur city, Poet event organised by the Vidarbha sewa samiti
चुनावी रचनाओं से कवियों ने खूब लुटी वाहवाही
चुनावी रचनाओं से कवियों ने खूब लुटी वाहवाही

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ सेवा समिति की ओर से ‘कवि के संग-चुनाव के रंग’ कार्यक्रम का आयोजन हुतात्मा स्मारक, सुभाष रोड में किया गया, जिसमें कवियों ने चुनावी रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी। डॉ. लोकेंद्र सिंह ने देशभक्ति का संदेश दिया। हिंदू-मुस्लिम सिख ईसाई, ये ईंटों की तरह हैं भाई। भाईचारे का गारा लेकर, इन ईंटों की करो जुड़ाई। सहिष्णुता का करके पलस्तर, देशभक्ति की करो पुताई। डॉ. सागर खादीवाला ने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा- आरोपों पर ध्यान न दें, कर ले मोटी खाल जानी। मौका देख के रंग बदल, पीला, हरा या लाल जानी। आश्वासनों का लेकर चल, भरा हुआ तू थाल जानी। कुर्सी तुझे दिलाएंगे, बाई, बोतल और माल जानी। दयाशंकर तिवारी ‘मौन’ की पंक्तियां थीं- भ्रष्टाचार के उन्मूलन का आंदोलन तू जारी रख। परिवर्तन के जुनून को हरदम, दिल पर तारी रख। हर शहीद कहता है कवि से, कलम से लाज हमारी रख। फिर कोई देश को लूट न पाए बस इतनी होशियारी रख।

डॉ. राजेंद्र पटोरिया का कहना था- वे लोहे की कीलें खाकर जिंदगी चला रहे हैं। डॉक्टर उनमें आयरन की कमी बता रहे हैं। जबसे उन्होंने मोबाइल खरीदा है दिमाग नहीं चलता है, बाप का नाम पूछने पर मोबाइल से निकलता है। डा. देवाशीष आचार्य ने व्यंग्य बाण चलाते हुए कहा-काले धन को सफेद करते, हर सौदे में घपले करते, बिना नदी के पुल बांधते, संसद में करें हुड़दंग आ गया चुनावी मौसम डम डमा डम। अनिल मालोकर ने परमाणु बम के प्रति आगाह करते हुए कहा-परमाणु बम जब फूटेगा, नहीं पूछेगा, तुम हिंदू हो या मुसलमान, बस ले लेगा सबकी जान। अजय पांडे ने कहा-40 सैनिक शहीद हो गए, पीएम ने दिखाया ताव, विपक्षी उलझे, जनता समझी आ गया चुनाव।

टीकाराम साहू ‘आजाद’ के तेवर थे-रस्म धांधली, रिवाज चुनाव हो गए। भ्रष्टाचार अंगद के पांव हो गए। आश्वासन हुए मीठे सपनों के लड्डू, योजनाएं खयाली पुलाव हो गए। कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि शंकरलाल कक्कड, जयकुमार देवडिया, जगदीशचंद्र अग्रवाल उपस्थित थे। प्रास्ताविक भाषण कार्याध्यक्ष डॉ. संतोष मोदी ने िदया। समिति की जानकारी अध्यक्ष उमेश शर्मा ने दी। आभार प्रदर्शन सचिव आनंद निर्बाण ने िकया। इस अवसर पर जयप्रकाश गुप्ता, डॉ. शिवनारायण आचार्य, शीतल पांडे, डॉ. मौसमी आचार्य, आभा पांडे, मनोज गावंडे, बाबूभाई पाटीदार, लक्ष्मणराव खोडके, दीपक जवेरी, प्रमोद शुक्ला, बाबूलाल नेवटिया, जगदीशबाबू, डॉ. सुधा मोदी, एकता मिश्रा, अजय पांडे आदि उपस्थित थे।

Created On :   18 March 2019 3:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story