एंजॉयमेंट के साथ-साथ यूथ ने दिखाई क्रिएटिविटी

In Nagpur city, youth show creativity along with the enjoyment
एंजॉयमेंट के साथ-साथ यूथ ने दिखाई क्रिएटिविटी
एंजॉयमेंट के साथ-साथ यूथ ने दिखाई क्रिएटिविटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आज का युवा हर समय कुछ नया करने के बारे में सोचता रहा है। लीक से हट कर काम करना उनकी क्रिएटिविटी में शामिल है। कुछ ऐसे ही युवा हैं, जो बंद कमरे में, घर में या फिर ओपन थियेटर में पेंटिंग बनाते हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नया करते हुए शंकर नगर चौक में गाड़ी में बैठ कर पेंटिंग बनाई। उन्होंने बताया कि मन में विचार आया कि क्यों न सड़क के किनारे पेड़ की छांव में, गाड़ी में बैठकर पेंटिंग बनाई जाए। ये सभी युवा डिजाइनिंग फील्ड से संबंध रखते हैं और हमेशा नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। इन युवाओ की टीम में श्रेया गोटाफोड़े, सई आष्टीकर, श्रुतिका, निवेदिता यादव आदि शामिल रहीं। इन युवाओं ने रोड साइड एंजॉयमेंट करते हुए पेंटिंग की और अपने अनुभव शेेयर किए।

अच्छा रहा अनुभव
युवाओं का कहना था कि ‘यह अनुभव हमारे लिए अद्भुत रहा। हमेशा हम ओपन थियेटर या फिर घर में पेंटिंग करते हैं, लेकिन इस तरह का अनुभव हम लेना चाहते थे, तो हमने अपनी गाड़ी उठाई और शंकर नगर चौक के पास किनारे गाड़ी में बैठ गए, फिर पेंटिंग करना शुरू किया। यह अनुभव हमारे लिए बहुत ही बढ़िया रहा। पेंटिंग करते समय हमें सभी लोग देख भी रहे थे, लेकिन हम अपनी पेंटिंग करने में मगन थे।’ 

आइडिया भी मिलते हैं
कलाकार हमेशा नई चीजों के बारे में सोचता है। उसके दिमाग में हमेशा नई कल्पनाएं आती रहती हैं। अपनी कल्पनाओं को वो न केवल कैनवास पर उकेरते हैं, बल्कि समाज की अच्छाइयों और बुराइयों को भी कैनवास पर उकेरते हैं। युवाओं ने कहा कि उनका रोड साइड एंजॉयमेंट का अनुभव बहुत ही बढ़िया रहा। कुछ ने तो लैंडस्केप पेंटिंग भी की। इसमें एक-दूसरे को ही टास्क दिया गया था कि कौन कितनी देर में पेंटिंग कंपलीट कर सकता है। इसलिए सभी को टाइम का ध्यान रखना भी आवश्यक था। किसी भी फील्ड में टाइम मैनेजमेंट का होना बहुत जरूरी है। इससे तरह-तरह के आइडिया भी मिलते हैं।

Created On :   13 April 2019 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story