- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- In Nagpur, forest department rescued a leopard fallen into well
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में गिरा तेंदुआ, बाघ की उड़ी अफवाह, रेस्क्यू कर बाहर निकाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोंढाली वनपरिक्षेत्र में डोरली नामक गांव में उस वक्त भागादौड़ी मच गई, जब किसी ने बताया कि गांव के नजदीक एक कुएं में एक बाघ गिर गया है। वन विभाग को इसकी जानकारी देते ही, आनन-फानन में नागपुर से एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन कुएंं में देखने पर वह तेंदुआ रहने की बात सामने आई। तुरंत बाद रेस्कयू शुरू किया गया। हालांकि कुआं मात्र 10 से 14 फीट गहरा था, जिसमें पानी भी बहुत कम था, लेकिन बिना बेहोश किए तेंदुए को पिंजरे में कैद करना किसी चुनौती से कम नहीं था।
मध्यरात्रि से शुरू हुए रेस्क्यू को खत्म करने में सुबह हो गई थी। तेंदुए को सही तरह से पकड़ा गया। उसकी जांच-पड़ताल के लिए नागपुर के ट्रान्सिक ट्रीटमेंट सेंटर में लाया गया था। जांच-पड़ताल व खान-पान के बाद जंगली इलाके में तेंदुए को छोड़ा गया। रेस्कयू ऑपरेशन में कुल 10 सदस्यों की टीम गई थी। जिसमें मानद वन्यजीव रक्षक कुंदन हाथे, आरएफओ क्षीरसागर, आजमी, एसीएफ क्षीरसागर, डॉ. सैयद बिलाल, डॉ. नंदा गवई, शुभम खोब्रागडे, आशीष महल्ले आदि प्रमुखता शामिल थे।
भोजन-पानी की तलाश में अक्सर आ जाते हैं वन्यजीव
उल्लेखनीय है कि राज्य में 16.9 लाख हेक्टर जमीन पर वनक्षेत्र फैला है। केवल विदर्भ की बात करें तो पेंच, ताड़ोबा, बोर, मेलघाट जैसे जंगल क्षेत्र आते हैं। जहां बड़ी संख्या में वन्यजीवों का वास है। इन जंगलों के आस-पास कई किसानों की खेती है। जहां वन्यजीव भोजन-पानी की तलाश में रात के अंधेरे में आ जाते है। जिसमें बाघ, जंगली सुअर, तेंदुआ, लोमडी, हिरण आदि शामिल हैं। खेत में उपज के लिए कुआं रहना आम है। कई बार कुआं खुला रहने से रात के अंधेरे में वन्यजीव इसमे गिर जाते है। जिससे कई बार घायल हो जाते हैं, कुछ मर भी जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा कोंढाली वन परिक्षेत्र में डोरली (भिंगोरी) गांव में हुआ। जहां गांव के पास ही खुले में बने एक कुएं में एक मादा तेंदुआ गिर गया। पहले तो किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली, लेकिन तेंदुए द्वारा दहाड़ने की आवाज से गांवावालों ने कुएं में झांक कर देखा तो पानी में डूबा तेंदुआ बाघ की तरह लगा। जिसके बाद गांव में तेजी से बात फैल गई। तुरंत वन विभाग को जानकारी देकर नागपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रात में जाली डालकर तेंदुए को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन डॉक्टरों की मदद से सफलतापूर्ण तरीके से रेस्क्यू किया गया। इस बीच यहां गांववालों की भारी भीड़ देखने मिली। सुबह तड़के तेंदुए को बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसे नागपुर के ट्रान्सिक ट्रीटमेंट सेंटर में लाकर जांच-पड़ताल कर नजदीक के जंगली इलाके में छोड़ा गया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फ्लैट में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मारकर किया 4 युवतियों को छुड़ाया
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K : कुलगाम में हुए हिमस्खलन में 5 पुलिसकर्मी समेत 7 की मौत, 3 का रेस्क्यू
दैनिक भास्कर हिंदी: गोरेवाड़ा की फेसिंग से घुसकर तेंदुए ने किया 9 हिरण का शिकार
दैनिक भास्कर हिंदी: ऊंचे टॉवर पर चढ़ चिल्लाने लगी महिला, दमकलकर्मियों ने बचाया
दैनिक भास्कर हिंदी: पतंग के मांजे से घायल हुआ उल्लू, पक्षी मित्र ने रेस्क्यू कर बचाई जान देखें वीडियो