निर्माणाधीन इमारत में एग्जाम देने स्टूडेंट्स की शिकायत पर बनी कमेटी, पहले होगी जांच

In Nagpur University, committee formed for the complaints of students giving exams
निर्माणाधीन इमारत में एग्जाम देने स्टूडेंट्स की शिकायत पर बनी कमेटी, पहले होगी जांच
निर्माणाधीन इमारत में एग्जाम देने स्टूडेंट्स की शिकायत पर बनी कमेटी, पहले होगी जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी की आगामी ग्रीष्मकालीन एग्जाम्स के लिए अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत वाले कॉलेज में एग्जाम के सेंटर देने पर स्टूडेंट्स नाराज हो गए हैं। स्टूडेंट्स इस मामले में यूनिवर्सिटी कुलगुरु से मिल कर शिकायत सौंपी है। ये स्टूडेंट्स कोराड़ी के तायवाड़े कॉलेज के हैं। स्टूडेंट्स के अनुसार, उनकी ग्रीष्मकालीन एग्जाम्स जल्द ही शुरू होने वाली हैं। एग्जाम के लिए उन्हें बोखारा स्थित रामकृष्ण वाघ कॉलेज में एग्जाम सेंटर दिया गया है, लेकिन इस कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत में एग्जाम सेंटर है।

यहां पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। स्टूडेंट्स के अनुसार 5 मार्च से शुरु हुई बीए, बी.कॉम, बीएससी और बीबीए की परीक्षाएं दे रहे उनके कुछ साथियों को नीचे बैठा कर यह एग्जाम  देनी पड़ी थी। इस मामले में भी नागपुर यूनिवर्सिटी से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता स्टूडेंट्स के अनुसार एग्जाम सेंटर पर पर्याप्त बेंच नहीं होने से उनके साथियों को नीचे बैठाया गया था। एग्जाम सेंटर में फैन, लाइट, पेयजल और नजदीक शौचालय तक की व्यवस्था नहीं थी। इसलिए अब वे इस एग्जाम सेंटर पर परीक्षा नहीं देना चाहते। स्टूडेंट्स ने यह भी शिकायत की है कि एग्जाम सेंटर पर मिलने वाले प्रश्नपत्र इतने धुंधले होते हैं कि कई प्रश्न तो पढ़ने में भी नहीं आते।

यूनिवर्सिटी ने भेजी कमेटी
स्टूडेंट्स की शिकायत प्राप्त होने के बाद नागपुर विश्वविद्यालय ने मामले की पड़ताल के लिए कॉलेज में निरीक्षण के लिए अपनी समिति भेजी। समिति ने हाल ही में कॉलेज का दौरा कर अपनी रिपोर्ट नागपुर यूनिवर्सिटी को सौंपी है। समिति में शामिल डॉ.राजेंद्र काकडे ने फिलहाल समिति की रिपोर्ट या फिर कॉलेज के निरिक्षण से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार किया। कहा कि नागपुर यूनिवर्सिटी ही इसे सार्वजनिक कर सकती है। 

कॉलेज को बदनाम करने की साजिश
हमारे कॉलेज में चार इमारतें हैं। तीन का कामकाज पूरा हो चुका है। चौथी भी लगभग पूरी हो चुकी है। केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। हम कई दिनों से प्रतिदिन हजारों स्टूडेंट्स की परीक्षाएं ले रहे हैं, ऐसे में कुछ चुनिंदा स्टूडेंट्स ने हमारे केंद्र की शिकायत की है। इसके बाद नागपुर यूनिवर्सिटी की समिति आकर निरीक्षण भी कर चुकी है। आप यूनिवर्सिटीमें जाकर रिपोर्ट देख लेना। जिन विद्यार्थियों ने शिकायत की है, वो इसलिए क्योंकि हमारे यहां हम नकल नहीं करने देते। आरोप बेबुनियाद है, कॉलेज को बदनाम करने की साजिश है। 
- डॉ.एम.आर.वाघ, कॉलेज संचालक

Created On :   25 March 2019 12:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story