कुलगुरु के आदेश के बावजूद असुविधायुक्त कॉलेज में दिया सेंटर

In spite of the order of the Vice-Chancellor, the center given in inefficient college
कुलगुरु के आदेश के बावजूद असुविधायुक्त कॉलेज में दिया सेंटर
कुलगुरु के आदेश के बावजूद असुविधायुक्त कॉलेज में दिया सेंटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीते कई महीनों से विवादों में चल रहा बोखारा स्थित रामकृष्ण वाघ कॉलेज एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने 15 अप्रैल से शुरू हो रहे एग्जाम्स के लिए फिर इसी कॉलेज में 100 से अधिक स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर शुरू कर दिया है, जबकि 2 अप्रैल को ही करीब 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने नागपुर यूनिवर्सिटी के सामने आंदोलन कर कॉलेज में व्याप्त असुविधाओं के चलते यहां परीक्षा केंद्र नहीं देने की मांग की थी।

आंदोलन के दौरान कुलगुरु ने उन्हें आश्वासन भी दिया था, लेकिन परीक्षा विभाग ने कुलगुरु के आदेश को सिरे से खारिज कर दिया है। कुलगुरु ने आंदोलन कर रहे स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया था कि वे कॉलेज में नई जांच समिति भेजेंगे, लेकिन अब तक यूनिवर्सिटी की नई समिति कॉलेज का निरीक्षण करने नहीं गई है। आंदोलन का नेतृत्व कर चुके सीनेट सदस्य एड. मनमोहन बाजपेयी ने कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थ विनायक काणे से मुलाकात कर फिर वहीं एग्जाम सेंटर देने का विरोध किया है। कुलगुरु ने एक फिर एग्जाम सेंटर बदलने का आश्वासन दे दिया है। 

इसलिए हुआ था आंदोलन
बता दें कि कॉलेज में सुविधाओं के अभाव के बावजूद उसे यूनिवर्सिटी का एग्जाम सेंटर बनाए जाने से स्टूडेंट्स का गुस्सा भड़क गया है। शिकायत करने के बाद जांच समिति द्वारा कॉलेज को क्लीन चिट देने से आक्रोशित स्टूडेंट्स ने नागपुर यूनिवर्सिटी के महाराजबाग स्थित प्रशासकीय परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। सीनेट सदस्य मनमोहन बाजपेयी और विद्यार्थी संगठन एनएसयूआई व राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के नेतृत्व में कुलगुरु से मुलाकात की थी। स्टूडेंट्स ने शिकायत की कि कॉलेज में एग्जाम देने के लिहाज से पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। कॉलेज की इमारत निर्माणाधीन है, पेयजल या शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। उन्हें इस एग्जाम सेंटर पर प्रताड़ित किया जाता है। स्टूडेंट्स ने एग्जाम सेंटर बदलने की मांग कुलगुरु से की थी। मांगों पर गौर करने का आश्वासन भी दिया गया था।
 

Created On :   11 April 2019 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story