ऐसे में तो बर्बाद हो जाएगा गुलौआ तालाब, न सुरक्षा, न देखरेख

In such a situation, Gulaua pond will be ruined, neither security, nor care
ऐसे में तो बर्बाद हो जाएगा गुलौआ तालाब, न सुरक्षा, न देखरेख
ऐसे में तो बर्बाद हो जाएगा गुलौआ तालाब, न सुरक्षा, न देखरेख

डिजिटल डेस्क जबलपुर । करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया गुलौआ तालाब बर्बाद होने की कगार पर है। इसकी सुरक्षा हटवा लेने के बाद किसी ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया और अब यह हालत है कि यहाँ रात में दारुखोरी होती है और दिन में तोडफ़ोड़ चल रही है। बाउंड्री कूदकर अंदर घुस जाने वाले लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे यह तालाब और पार्क पूरी तरह से लावारिस हो गए हैं। कभी जिस तालाब की तुलना मरीन ड्राइव से की जा रही थी वह अब देखरेख का मोहताज हो गया है। वर्ष 2018 में बनकर तैयार हुए गुलौआ तालाब पर करीब 5 करोड़ रुपयों की राशि स्मार्ट सिटी योजना से खर्च की गई थी। इसे एकदम नया रूप दिया गया था और लोगों ने इसकी तारीफ भी की थी लेकिन कोरोना संकट ने इस तालाब को भी संकट में झोंक दिया है। मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद किसी भी अधिकारी ने इस तालाब की सुध नहीं ली। खर्च कम करने के फेर में यहाँ लगे सुरक्षा गार्ड भी हटा लिए गए और अब यह पूरी तरह से असामाजिक तत्वों के हवाले हो गया है। रात में कई तरहों की अनैतिक गतिविधियाँ यहाँ चल रही हैं। 
इनका कहना है 
गुलौआ तालाब शहर की शान बन गया था लेकिन निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसकी दुर्दशा हो रही है। सुरक्षा न होने से आवारा तत्व यहाँ डेरा जमाए रहते हैं। न रोशनी है, न देखरेख है। तालाब का फाउंटेन बंद है, जिससे पानी बदबू मारने लगा है। जल्द ही इसकी देखरेख कराई जानी चाहिए वरना करोड़ों रुपए बर्बाद हो जाएँगे। 
-संजय राठौर  पूर्व पार्षद
 

Created On :   7 Aug 2020 1:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story