- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर...
फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों को लगाया 2 करोड़ का चूना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मों, धारावाहिकों और विज्ञापनों में काम दिलाने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों को 2 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले एक आरोपी को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अपूर्व दौडा उर्फ डॉ ऋषि श्राफ है वह मूल रूप से अहमदाबाद का रहने वाला है। दौडा को महेश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया जिससे उसने बेटी को फिल्म में काम दिलाने के नाम पर 32 लाख 69 हजार रुपए ऐठ लिए थे।पुलिस के मुताबिक आरोपी सुंदर लड़कियों को मॉल और दूसरी जगहों पर भेजकर वहां आने वाले लोगों से सर्वे या प्रतियोगिता के नाम पर जानकारी और नंबर इकठ्ठा करवाता था। इसके अलावा इंटरनेट से भी वह पैसेवाले लोगों के बारे में जानकारी हासिल करता। आरोपी ने इस तरह करीब 50 लाख लोगों की जानकारी इकठ्ठा कर ली थी। उसने मॉडलिंग एजेंसी के नाम पर एक वेबसाइट बना रखी थी जिसमें वह लोगों और उनके छोटे बच्चों को फिल्मोे, धारावाहिकों और विज्ञापनों में काम दिलाने का वादा करता। दौडा लोगों के मोबाइल पर संदेश भेजता और उन्हें या उनके बच्चों को काम दिलाने का वादा करते जो लोग उनसे झांसे में आकर संपर्क करता आरोपी उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने करीब 10 साल विज्ञापन एजेंसी में काम किया है। उसने विज्ञापनों में अभिनय भी किया है। इसके अलावा वह मुंबई के प्रतिष्ठित कॉलेज से डिग्री लेने के बाद अमेरिका में आगे की पढ़ाई कर चुका है और अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया है। पूछताछ में दौडा ने बताया कि उसे एक फिल्म बनाने के लिए 25 लाख रुपए की जरूरत थी। पैसे नहीं मिले तो उनसे लोगों को काम दिलाने का वादा कर उनसे पैसे ऐंठ लिए। तरीका काम कर गया तो उनसे ठगी को ही कारोबार बना लिया और पिछले चार सालों से लोगों को चूना लगा रहा था। आरोपी इस बात का खयाल रखता था कि वह पुलिस के चंगुल में ना फंसे। इसके लिए वह लगातार मोबाइल और सिमकार्ड बदलता था। पुलिस ने आरोपी के पास से दूसरे इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ 8 आईफोन बरामद किए हैं। लेकिन लंबे समय से तलाश में जुटी साइबर पुलिस ने उसे खालापुर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुंबई के कई पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज हैं।
Created On :   16 Jun 2021 9:07 PM IST