- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- खून दिलाने के नाम पर दलाल ले गए दो...
खून दिलाने के नाम पर दलाल ले गए दो हजार रुपए, परिजन ने लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। खून के दलाल मरीजों को अपना शिकार बना रहे हैं। खून दिलाने के नाम पर मरीजों के परिजनों से रुपए से एठ रहे हैं, लेकिन उन्हें खून नहीं दिला रहे हैं। जहां दलालों ने एक मजदूर परिवार को अपना शिकार बनाया और खून दिलाने के नाम पर 2 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। वहीं मामले में विभाग के अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहे हैं। वहीं चर्चाएं हैं कि ब्लड बैंक के कर्मचारियों व दलालों की सांठगांठ से यह गोरखधंधा चल रहा है।
ग्रामीण अंचलों से आने वाले ग्रामीणों को लूटा जा रहा-
तामिया के पातालकोट से पति का इलाज कराने आई एक महिला से बदमाश ने ब्लड दिलाने के नाम पर दो हजार रुपए लूट लिए। रुपए लेकर फरार हुए बदमाश की तलाश में पीडि़ता यहां-वहां भटक रही है। बदमाश ने पीडि़ता से कहा कि चिकित्सक ने उसे ब्लड की व्यवस्था बनाने भेजा है। बदमाश की बातों पर भरोसा कर पीडि़ता ने उसे दो हजार रुपए दे दिए। जिला अस्पताल में ब्लड के अवैध कारोबार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पताल में दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से आने वाले ग्रामीणों को लूटा जा रहा है।
डॉक्टर ने कहा ब्लड की व्यवस्था के लिए भेजा-
पातालकोट के गुढ़ी ढाना की ललिता भारती ने बताया कि बीती 25 अप्रैल को उसने बीमार पति बुधलाल भारती को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराई थी। चिकित्सक ने बुधलाल के शरीर में ब्लड की कमी बताई थी। मंगलवार को एक युवक उनके पास आया और कहा कि डॉक्टर ने उसे ब्लड की व्यवस्था करने भेजा है। ललिता को बातों में उलझाकर बदमाश ने उससे दो हजार रुपए लिए और फरार हो गया। काफी देर तक युवक के ना लौटने पर जब उसने युवक द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर पर फोन लगाया तो वह बंद आ रहा है।
Created On :   7 May 2019 9:07 PM IST