प्रधानमंत्री योजना से लोन दिलाने के नाम पर लगाया चूना

In the name of Prime Minister Gram Udyog Yojna, fraudster frauds with a man
प्रधानमंत्री योजना से लोन दिलाने के नाम पर लगाया चूना
प्रधानमंत्री योजना से लोन दिलाने के नाम पर लगाया चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  प्रधानमंत्री ग्राम उद्योग योजना के नाम पर एक शख्स को चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस बार अंतरराज्यीय स्तर पर ठगी में सक्रिय गिरोह का शिकार नागपुर का एक व्यक्ति हुआ है, उसे प्रधानमंत्री ग्राम उद्योग योजना का झांसा देकर सवा दो लाख रुपए की चपत लगाई गई है। योजना के तहत उसे लाखों रुपए का लोन दिलाने का झांसा दिया गया था। घटित वाकये की मानकापुर थाने में गिरोह के तीन सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

झिंगाबाई टाकली स्थित यशवंत अपार्टमेंट निवासी राजेश उंदीरवाडे (40) को 25 फरवरी से 8 मार्च 2018 के बीच में अलग-अलग फोन नंबरों से आकाश वर्मा, प्रवीण कुमार और ओमप्रकाश (सभी दिल्ली निवासी) के फोन आए थे। फोनकर्ताओं ने राजेश को बताया था कि वे डायनामिक नामक फायनांस कंपनी से हैं और प्रधानमंत्री ग्राम उद्योग योजना के अंतर्गत उसे दस लाख रुपए का लोन उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए शुल्क के रूप में राजेश को मामूली खर्चा भी बताया गया था।

संदेह होने पर की शिकायत
राजेश को लोन की जरूरत होने से वह खर्चा भी देने को तैयार हो गया था। इस बीच खर्चे के नाम पर राजेश से करीब 2 लाख 30 हजार रुपए ऐंठ लिए गए। इसके बाद भी राजेश को लोन नहीं मिला और न ही खर्चे के नाम पर लिए गए रुपए वापस किए गए। इससे राजेश को ठगे जाने का संदेह हुआ। घटना के तत्काल बाद मामले की संबंधित थाने में शिकायत भी की गई थी। लेकिन जांच का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

आखिरकार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। लेकिन महीनों तक चली जांच के बाद भी पुलिस को आरोपियों के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि गिरोह के सदस्य अंतरराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी की घटनाओं में सक्रिय हैं। कई तरह का प्रलोभन देकर रुपए ऐंठ लिए जाते हैं। इस बार राजेश गिरोह का शिकार हुआ है। प्रकरण दर्ज किया गया है, जांच जारी है। 

Created On :   30 May 2018 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story