शिवसेना पदाधिकारी बरबटे के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन

Inauguration of public relations office of Shiv Sena office-bearer Barbate
शिवसेना पदाधिकारी बरबटे के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
नागपुर शिवसेना पदाधिकारी बरबटे के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर | शिवसेना महानगर संगठक विशाल बरबटे के बरबटे चौक, लकड़गंज स्थित कार्यालय का उद्घाटन किया गया। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कार्यालय उद्घाटन के बाद कहा कि, शिवसेना सामाजिक कार्यों में योगदान देते रही है। 80 प्रतिशत सामाजिक कार्य और 20 प्रतिशत राजनीति के सूत्र के आधार पर इस संपर्क कार्यालय से नागरिकों को सहायता मिलेगी। उद्घाटन के मौके पर महानगर संपर्क प्रमुख दुष्यंत चतुर्वेदी, विधायक आशीष जायस्वाल, महानगर प्रमुख किशोर कुमेरिया, महानगर प्रमुख प्रमोद मानमोड़े, शहर प्रमुख प्रवीण बरड़े, नितीन तिवारी , दीपक कापसे, पूर्व जिला प्रमुख सतीश हरड़े, महिला सेल संपर्क प्रमुख शिल्पा बोड़खे, सुरेखा खोबरागड़े, विक्रम राठोड, हितेश यादव, सतीश बरबटे, नीलेश बरबटे सहित शिवसेना के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

शिवसेना प्रवक्ता राऊत के विरुद्ध मनसे की शिकायत

उधर शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत सहित अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शिकायत दी है। हुड़केश्वर पुलिस से निवेदन किया गया है कि, इन पदाधिकारियों पर हथियार प्रतिबंधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। पुलिस उपायुक्त नुरुल हसन को भी निवेदन दिया गया है। 21 अप्रैल को बेसा परिसर में शिवसेना की सभा में राऊत को तलवार भेंट की गई। मनसे पदाधिकारियों ने कहा है कि, इससे ठाणे में एक कार्यक्रम में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने तलवार हाथ में रखी, तो उनके विरोध में पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। शिवसेना प्रवक्ता राऊत के विरोध में भी उसी तरह की कार्रवाई हाेना चाहिए। निवेदन देने वाले मनसे पदाधिकारियाें में हेमंत गडकरी, विशाल बड़गे, प्रशांत निकम, मनीषा पापडकर, मंजूषा पानबुड़े, गौरव पुरी, उमेश उतखेड़े, शशांक गिरड़े शामिल थे। 
 

Created On :   24 April 2022 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story