रुपयों की बजाए गेंदा फूल थमाकर किसान को लगाया चूना

Incident of cheating with farmer in Masada under Selu police station
रुपयों की बजाए गेंदा फूल थमाकर किसान को लगाया चूना
ठगी रुपयों की बजाए गेंदा फूल थमाकर किसान को लगाया चूना

डिजिटल डेस्क, देवली। 5 लाख रुपए को ढाई करोड़ बना देने का लालच दिखाकर ठगों के गिरोह ने एक किसान के साथ धोखाधड़ी करने की वारदात सेलू पुलिस थाना अंतगत मसाडा में सामने आई। धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को देवली पुलिस ने सोमवार 29 नवंबर को गिरफ्तार किया है। इन 3 में से 2 आरोपी देवली निवासी पिता-पुत्र है। प्राप्त जानकारी के अनुसर तलेगांव टालाटुले निवासी किसान मधुकर खेलकर के पास सोयाबीन की बिक्री से 5 लाख रुपए मिलने की बात ध्यान में आने पर ठग गिरोह के सदस्यों ने अपने एक साथी को महाराज बनाया। महाराज 5 लाख रुपए को ढाई करोड़ रुपए बना देंगे ऐसा किसान काे लालच दिया। इस लालच में आकर किसान मधुकर खेलकर ने उन्हें अपने पास के 5 लाख रुपए 23 नवंबर की रात महाराज बने ठग के हवाले किए थे। अपने साथ धाेखाधड़ी होने की बात ध्यान में आने पर किसान मधुकर खेलकर ने इस घटना की शिकायत देवली पुलिस थाना में दर्ज की थी। देवली पुलिस ने ठगी के मामले का पर्दाफाश कर सोमवार को ठग गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस में वायगांव निवासी अशोक चौधरी (59), देवली के साप्ताहिक बाजार परिसर निवासी ज्ञानेश्वर हिंगे (59) और अक्षय हिंगे (26) इन पिता-पुत्र का समावेश है। जबकि महाराज बने ठग की तलाश शुरू होने का देवली के पुलिस उपनिरीक्षक नंदकिशोर खेकाडे ने बताया है।

 

Created On :   30 Nov 2021 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story