- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- संभागीय मुख्यालय के दोनों थाना...
संभागीय मुख्यालय के दोनों थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही वारदात
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले में चोरी,राहजनी और चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं। खासतौर पर संभागीय मुख्यालय के थाना कोतवाली एवं सोहागपुर क्षेत्र में लूट और चोरी जैसी वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद भी आरोपियों तक पहुंच पाने में पुलिस नाकाम हो रही है। कोतवाली क्षेत्र में सर्किट हाउस के पीछे से आटो चोरी हुए तीन दिन बीत गए, लेकिन पुलिस न तो आटो और न ही आरोपियों को पकड़ पाई है। वहीं सोहागपुर थानांतर्गत नेशनल हाइवे में बुढ़ार रोड पर ट्रक से डीजल लूट के आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाई है। पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियो के हौसले बढ़ते जा रहे है।
बीते सप्ताह सोहागपुर थाना क्षेत्र के हाईवे में बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी ऑटो चोरी हुई। महिला थाने के सामने डीआईजी ऑफिस के समीप मेडिकल स्टोर में दोबारा चोरों ने धावा बोलकर नगदी पार किया। चाकूबाजी की दो घटनाएं हुई। पुलिस मामला दर्ज करने तक सीमित है। कोतवाली टीआई संजय जायसवाल का कहना है कि आटो चार शीघ्र पकड़े जाएंगे। वहीं सोहागपुर टीआई अनिल पटेल का कहना है कि लूट के आरोपियों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें पकडऩे टीम प्रयासरत है।
इधर दुकान से सामने से बाइक पार, मामला दर्ज
कोतवाली में सुशील प्रसाद श्रीवास्तव पिता जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 15 पुलिस लाईन इंदिरा बस्ती ने शिकायत दर्ज कराई चोरों ने किराना दुकान से सामने खड़ी मोटर सायकिल पार कर दी। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है।
Created On :   19 Sept 2022 2:35 PM IST