बीना संगम ग्राम में बढ़ी मिट्टी चोरी की वारदातें

Incidents of soil theft increased in Bina Sangam village
बीना संगम ग्राम में बढ़ी मिट्टी चोरी की वारदातें
नागपुर बीना संगम ग्राम में बढ़ी मिट्टी चोरी की वारदातें

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  खापरखेड़ा के बीना संगम ग्राम में आए दिन मिट्टी चोरी की घटनाएं होना आम बात हो गई है। गांव का अधिकांश क्षेत्र वेकोलि द्वारा अधिगृहीत किया जा चुका है। उस अधिगृहीत हिस्से और कुछ किसानों के खेत से अक्सर मिट्टी चोरी की शिकायत मिल रही है। इस संबंध में खापरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज भी है। सोमवार 31 अक्टूबर को कामठी के नायाब तहसीलदार हांडा ने दलबल के साथ पहुंच कर शिंदे नामक किसान के खेत से चुराई गई मिट्टी का पंचनामा किया। जिसमें 41 मीटर लंबे व 34 मीटर चौड़े एेसे 1 मीटर क्षेत्र से गहरी जगह पर जेसीबी से खोदकर ट्रक में मिट्टी ले जाने का मामला उजागर हुआ। चोरी गई मिट्‌टी की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए  आंकी गई है। वहीं खोदी गई मिट्टी को समीप के पांधन (पगडंडी) में डालने की जानकारी बटाई करने वाले ने दी। जिले के 50 किलोमीटर के दायरे में मिट्टी खोदना वर्जित है। अक्सर ऐसी घटनाओं में लीपा-पोती कर मामले रफा-दफा कर दिया जाता है। इस संबंध में कामठी के तहसीलदार अक्षय पोयम से संपर्क करने पर ऐसे किसी मामले से खुद को अनिभज्ञ बताया।

 

Created On :   2 Nov 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story