- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीना संगम ग्राम में बढ़ी मिट्टी चोरी...
बीना संगम ग्राम में बढ़ी मिट्टी चोरी की वारदातें
डिजिटल डेस्क, नागपुर । खापरखेड़ा के बीना संगम ग्राम में आए दिन मिट्टी चोरी की घटनाएं होना आम बात हो गई है। गांव का अधिकांश क्षेत्र वेकोलि द्वारा अधिगृहीत किया जा चुका है। उस अधिगृहीत हिस्से और कुछ किसानों के खेत से अक्सर मिट्टी चोरी की शिकायत मिल रही है। इस संबंध में खापरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज भी है। सोमवार 31 अक्टूबर को कामठी के नायाब तहसीलदार हांडा ने दलबल के साथ पहुंच कर शिंदे नामक किसान के खेत से चुराई गई मिट्टी का पंचनामा किया। जिसमें 41 मीटर लंबे व 34 मीटर चौड़े एेसे 1 मीटर क्षेत्र से गहरी जगह पर जेसीबी से खोदकर ट्रक में मिट्टी ले जाने का मामला उजागर हुआ। चोरी गई मिट्टी की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं खोदी गई मिट्टी को समीप के पांधन (पगडंडी) में डालने की जानकारी बटाई करने वाले ने दी। जिले के 50 किलोमीटर के दायरे में मिट्टी खोदना वर्जित है। अक्सर ऐसी घटनाओं में लीपा-पोती कर मामले रफा-दफा कर दिया जाता है। इस संबंध में कामठी के तहसीलदार अक्षय पोयम से संपर्क करने पर ऐसे किसी मामले से खुद को अनिभज्ञ बताया।
Created On :   2 Nov 2022 6:02 PM IST