- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना नेताओं के करीबियों के यहां...
शिवसेना नेताओं के करीबियों के यहां आयकर विभाग का छापा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयकर विभाग ने मंगलवार को शिवसेना नेताओं के करीबियों को मुंबई और पुणे स्थित 20 ठिकानों पर छापेमारी की। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारे गए उनमें शिवसेना नेता के करीबी कारोबारी सदानंद कदम, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के मित्र राहुल कनाल, शिवसेना नेता अनिल परब के करीबी माने जाने वाले यातायात विभाग के अधिकारी बजरंग खरमाटे शामिल हैं। बता दें कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने परब और खरमाटे का बयान दर्ज किया था। मामले में अधिकारियों के तबादलों को लेकर पैसों के लेनदेन का आरोप है। युवा सेना के पदाधिकारी कनाल मुंबई महानगर पालिका की शिक्षा समिति और शिर्डी के श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले शिवसेना नेता और ठेकेदारों पर छापेमारी के बाद मिले सबूतों के आधार पर मौजूद छापेमारी की जा रही है। इससे पहले आयकर विभाग ने मुंबई महानगर पालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव और बीएमसी के ठेकेदारों के 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। चार दिन चली छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने 130 करोड़ रुपए की 36 अचल संपत्ति, 200 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा होने का दावा किया था। साथ ही विभाग ने छापेमारी के दौरान दो करोड़ रुपए नकद और डेढ़ करोड़ रुपए के गहने भी बरामद किए थे। आयकर विभाग ने यह भी दावा किया कि उसे हवाला के जरिए पैसे विदेश भेजने के भी सबूत मिले हैं। शिवसेना समेत राज्य की सत्ताधारी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगा रही हैं। दावा है कि आगामी मुंबई महानगर पालिका चुनावों के मद्देनजर छापेमारी की जा रही है।
‘महाराष्ट्र पर दिल्ला का हमला’
अपने करीबियों पर आयकर विभाग के छापे को लेकर पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र पर दिल्ली के हमले होते रहे हैं। जब जब चुनाव समीप आते हैं तो ऐसे छापे बड़ जाते हैं। आदित्य ने कहा कि बंगाल व आध्रप्रदेश में भी इसी तरह केंद्रीय एजेसियों का दुरुपयोग किया गया था। उन्होंने कहा कि हम इस तरह क दबाव की राजनीति के आगे छुकेंगे नहीं। जबकि शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि सरकार गिराने के लिए यह छापेमारी की जा रही है।
Created On :   8 March 2022 8:47 PM IST