- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सेल्फ चेकिंग कियोस्क बढ़ने से...
सेल्फ चेकिंग कियोस्क बढ़ने से मिलेगी यात्रियों काे राहत, समय की होगी बचत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी के डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर पर सेल्फ चेकिंग कियोस्क बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। विमानतल पर वर्तमान में 3 मशीन है जबकि और 2 मशीन बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इससे विमानतल में प्रवेश करने के बाद से सुरक्षा जांच तक पहुंचने में यात्री के 5 मिनट तक की बचत होगी। यह बात दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान विमानतल के नवनियुक्त वरिष्ठ निदेशक ने की। विमानतल के वरिष्ठ संचालक विजय मुलेकर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने अपना पदभार कार्यकारी संचालक एम.ए. आबिद को सौंपा।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में विमानतल पर हैंडबैग और बड़े लगेज वाले यात्रियों को एक ही पंक्ति में लगना पड़ता है। ऐसे में हैंडबैग वाले यात्री को बोर्डिंग पास के चलते काफी इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में 2 सेल्फ चेकिंग कियोस्क बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। इससे विमानतल पर पहुंचने के बाद हैंडबैग वाली यात्री बोर्डिंग पास वाली लाइन में न लगकर सीधा सेल्फ चेकिंग कियोस्क से पास निकालेंगे। इससे प्रत्येक यात्री को सुरक्षा जांच तक में लगने वाले समय में से करीब 5 मिनट तक की बचत हो जाएगी। मशीनों को लगाने के लिए विमानतल प्रबंधन ने विमान कंपनियों के साथ बैठकों और सुझाव के बाद निर्णय लिया है।
अप्रैल के पहले तक लग जाएंगी मशीन
सेल्फ चेकिंग कियोस्क को लगाने का काम अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य लिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि गर्मियों के दिनों में विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है जिसे ध्यान में रखकर मशीनों को लगाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
छुट्टियों के समय बचेंगे 10 से ज्यादा मिनट
अप्रैल-मई आदि महिनों में गर्मियों की छुट्टियों के कारण विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है। इस समय सुरक्षा जांच तक पहुंचने में सामान्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों को अधिक समय लगता है। ऐसे में यात्रियों को सुरक्षा जांच तक पहुंचने में 10 से ज्यादा मिनट की बचत होगी।
Created On :   2 Jan 2020 2:08 PM IST