बुटीबोरी थाने में बढ़ाई जाएं पुलिस कर्मियों की संख्या

Increase the number of police personnel in Butibori police station
बुटीबोरी थाने में बढ़ाई जाएं पुलिस कर्मियों की संख्या
नागपुर बुटीबोरी थाने में बढ़ाई जाएं पुलिस कर्मियों की संख्या

डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी। एशिया खंड की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी के रूप में बुटीबोरी की पहचान है। औद्योगिक क्षेत्र होने से बुटीबोरी में तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है। नगर परिषद बुटीबोरी की स्थापना 18 अप्रैल 2018 को हुई थी। उस दौरान बुटीबोरी शहर की जनसंख्या तकरीबन एक लाख के आसपास थी। जनसंख्या के मुकाबले पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने से क्षेत्र में आपाराधिक घटनाएं बढ़ सी गई है। क्षेत्र में कानून व सुव्यवस्था बनाने रखने की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग का निवेदन बुटीबोरी नप के नगराध्यक्ष बबलू गौतम ने राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील से मिलकर सौंपा। जिस पर गृहमंत्री ने तत्काल आदेश देते हुए बुटीबोरी पुलिस स्टेशन में 25 अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति के आदेश देने की जानकारी नगराध्यक्ष बबलू गौतम ने दी है।
 

Created On :   18 Feb 2022 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story