बढ़ी ठंड : दिनभर बादलों के साथ चली सूरज की लुका-छिपी, विदर्भ में कुछ जगह पड़ सकती है हल्की बौछार

Increased cold: Light shower may occur at some places in Vidarbha
बढ़ी ठंड : दिनभर बादलों के साथ चली सूरज की लुका-छिपी, विदर्भ में कुछ जगह पड़ सकती है हल्की बौछार
बढ़ी ठंड : दिनभर बादलों के साथ चली सूरज की लुका-छिपी, विदर्भ में कुछ जगह पड़ सकती है हल्की बौछार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यह नजारा उपराजधानी की फुटाला लेक का है, जहां बुधवार दिनभर सूरज बादलों के साथ लुका -छिपी का खेल खेलते दिखा। लेक किनारे युवा ठंड का मजा ले रहे थे। कोई सेल्फी खींचने में मशगुल था, तो कोई गर्मा गरम भुट्‌टे का स्वाद लेता दिखा, इसी बीच शौंकिया तौर पर मछली पकड़ने वाले युवाओं की टोली भी मौजूद थी। सभी पर ठंड का असर साफ दिख रहा था, ठिठुरन भरी ठंड सुबह से महसूस हो रही थी। बारिश होने के कारण मौसम सर्द हो गया।

Created On :   8 Jan 2020 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story