गर्मी में तेजी के साथ बढ़ा रहा पेयजल संकट, 508 टैंकरों से हो रही पानी की सप्लाई 

Increased drinking water crisis with Summer, supply from tankers
गर्मी में तेजी के साथ बढ़ा रहा पेयजल संकट, 508 टैंकरों से हो रही पानी की सप्लाई 
गर्मी में तेजी के साथ बढ़ा रहा पेयजल संकट, 508 टैंकरों से हो रही पानी की सप्लाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में बढ़ती गर्मी के बीच पानी के लिए टैंकरों की मांग बढ़ गई है। राज्य में फिलहाल 508 टैंकरों से पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि पिछले साल इस दौरान 314 टैंकर शुरू थे। 502 गांवों और 90 बस्तियों में 96 सरकारी टैंकर और 412 निजी टैंकर शुरू हैं। प्रदेश सरकार के जलापूर्ति व स्वस्छता विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जलापूति विभाग के अनुसार मराठवाड़ा विभाग में सबसे अधिक 316 टैंकर शुरू हैं। अमरावती विभाग में 102, उत्तर महाराष्ट्र में 59, कोंकण विभाग में 30 और पुणे विभाग में केवल एक टैंकर शुरू है। 

नागपुर विभाग में अभी टैंकरों की जरूरत नहीं 
नागपुर विभाग में अभी टैंकरों की जरूरत नहीं पड़ी है। औरंगाबाद जिले के 190 गांवों और 13 बस्तियों में जलापूर्ति के 231 टैंकर का उपयोग किया जा रहा है। जालना के 35 गांवों और 2 बस्तियों में 44 टैंकर, नांदेड़ के 21 गांवों और 18 बस्तियों में 30 टैंकर लगाए गए हैं। परभणी के 7 गांवों और 1 बस्ती में 9 टैंकर और हिंगोली के 2 गांवों और 1 बस्ती में 2 टैंकर शुरू हैं। जबकि लातूर, उस्मानाबाद और बीड़ में फिलहाल टैंकरों की जरूरत नहीं पड़ी है। 

अकोला के 66 गांवों को टैंकरों का सहारा 
अकोला के 66 गांवों में 55 टैंकर , वाशिम के 7 गांवों में 5 टैंकर, यवतमाल के 22 गांवों में 22 टैंकर और बुलढणा के 18 गांवों में 18 टैंकरों का सहारा लिया जा रहा है। वहीं नाशिक के 19 गांवों और 2 बस्तियों में 12 टैंकर , धुलिया के 10 गांवों में टैंकर, जलगांव के 76 गांवों में 38 टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है।

Created On :   4 April 2018 2:59 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story