डोमेस्टिक फ्लाइट से दिल्ली के लिए बनी शानदार कनेक्टिविटी, विदेश जाने वालों को राहत

Excellent Air connectivity towards Delhi, relief for international passengers
डोमेस्टिक फ्लाइट से दिल्ली के लिए बनी शानदार कनेक्टिविटी, विदेश जाने वालों को राहत
डोमेस्टिक फ्लाइट से दिल्ली के लिए बनी शानदार कनेक्टिविटी, विदेश जाने वालों को राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी से दिल्ली जाने वालों के लिए सफर और भी सुगम हो गया है। फ्लाइट्स टाइमिग ऐसे हैं कि एक दिन में आसानी से आना जाना किया जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली के लिए शानदार कनेक्टिविटी से विदेश जाने वालों को खासी राहत मिली है। कुछ मिनटों यां घंटों के फर्क से दिल्ली हवाईअड्‌डे पर अगली उड़ान फर सकते हैं। दिल्ली जाने के लिए उपराजधानी से 7 विमान हैं। इसमें अब तक एयर इंडिया का एकमात्र विमान था, जबकि अब अन्य गो एयर और एयर इंडिया के विमान उड़ान भर रहे हैं। हाल ही में एक विमान रात में भी आरंभ हो गया है। इससे यात्रियों को राहत मिली है। लगेज की बात करें तो एयर इंडिया से प्रति यात्री 25 किलो तक सामान ले जाया जा सकता है, जिसमें हैंडबैग का वजन 8 किलोग्राम तक फ्री है। वहीं अन्य निजी विमान कंपनियों में प्रति यात्री 15 किलोग्राम और हैंडबैग 7 किलोग्राम ही निशुल्क है, इसके अतिरिक्त होने पर यात्रियों को भुगतान करना पड़ता है।

अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी में भी आसानी

नागपुर से दिल्ली और फिर विभिन्न देशों की कनेक्टिविटी वाले यात्रियों को भी इससे राहत मिली है। दिल्ली से सुबह के समय विभिन्न देशों के लिए जाने वाले विमानों की संख्या अधिक है, ऐसे में सुबह करीब 4 बजे पहुंचकर यात्री अपनी अगली उड़ान भर सकते हैं। संतरानगरी के डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर विमानतल नागपुर से राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानतल नई दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अभी तक सिर्फ सुबह 7.40 बजे का एयर इंडिया का विमान क्रमांक 469 ही था। जबकि हाल ही में रात 1.35 बजे वाला एयर इंडिया का विमान क्रमांक 649 आरंभ हुआ है। इससे यात्रियों अधिक लगेज के साथ एक ही दिन में आने-जाने की सुविधा मिल गई है। अब कोई भी यात्री सुबह जाकर रात में वापस आ सकता है। विशेष बात यह है कि नागपुर-दिल्ली और दिल्ली नागपुर दोनों के लिए ही यह विमान लगभग समान समय पर है।

Created On :   2 Oct 2019 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story