ऑडिटर्स की टीम से अभद्रता, दुग्ध संयंत्र की महिला अधिकारी को धमकाया

Indecency from team of auditors, threatening female officer of milk plant
ऑडिटर्स की टीम से अभद्रता, दुग्ध संयंत्र की महिला अधिकारी को धमकाया
ऑडिटर्स की टीम से अभद्रता, दुग्ध संयंत्र की महिला अधिकारी को धमकाया

दोनों विभाग के पीडि़त अधिकारियों ने की वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।
सांची दुग्ध संयंत्र की लेखावाड़ी दुग्ध सहकारी समिति के ऑडिट के दौरान बुधवार को सहकारिता विभाग के ऑडिटर्स के साथ अभद्रता करने व दुग्ध संयंत्र की महिला अधिकारी को धमकाने का मामला सामने आया है। दोनों ही विभाग के पीडि़त अधिकारी कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है। जानकारी अनुसार छिंदवाड़ा दुग्ध संयंत्र की जिले में लगभग 160 दुग्ध सहकारी समितियां सहकारिता विभाग में रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 41 ऐसी समितियां हैं जिनमें दूध का कारोबार नियमित रूप से नहीं हो पाया। इन समितियों के वार्षिक ऑडिट में सहकारिता विभाग को मशक्कत करनी पड़ रही है। इन्हीं समितियों में से एक परासिया ब्लॉक की लेखावाड़ी दुग्ध सहकारी समिति हैं। जिसमें बुधवार को सहकारिता विभाग के ऑडिटर्स की टीम ऑडिट के लिए पहुंची थी। आरोप है कि लेखावाड़ी दुग्ध सहकारी समिति के अध्यक्ष ने ऑडिटर्स की टीम को दुत्कार कर भगा दिया। इसकी शिकायत डिप्टी रजिस्टार तक की गई है। इधर घटना की जानकारी लगने पर दुग्ध संयंत्र की फील्ड ऑफिसर महिला और एक कर्मचारी से साथ मैनेजर को भी धमकाया गया। विभागीय शिकायत के बाद एक्शन लिया जा रहा है।
अध्यक्ष- मैं कोई समिति में ही नहीं हूं
लेखावाड़ी दुग्ध सहकारी समिति के अध्यक्ष ब्रजेश यदुवंशी का कहना है कि मैं किसी समिति में ही नहीं हूं। इस घटना के संबंध में कुछ भी बताने की जगह उन्होंने अपना फोन काट दिया।
डीआर से हुई शिकायत
ऑडिटर ने एक लिखित आवेदन सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्टार को दिया है। जिसमें ऑडिट के दौरान उनके साथ हुई अभद्रता की शिकायत की गई है। इस मामले को सहकारिता विभाग ने जांच में रखा है।
इनका कहना है
मुझसे भी अभद्रता हुई, मैं मौके पर जांच करने जाऊंगा, दुग्ध संयंत्र के सीईओ से भी इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया है। निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जेके जोशी, मैंनेजर छिंदवाड़ा दुग्ध संयत्र
 

Created On :   28 Jan 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story