- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता... विरोध...
नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता... विरोध में कामबंद कर नर्सों ने दिया धरना

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में पेशेंट के परिजनों ने बेड न मिलने पर जमकर हंगामा किया और नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता की। नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता के विरोध में रविवार को सभी वार्डों की नर्सों ने कामबंद कर धरना प्रदर्शन किया। नर्सिंग स्टाफ के कामबंद करने से भर्ती मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीएस और आरएमओ की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
नर्सों ने बताया कि 40 बेड की क्षमता वाले मेडिकल वार्ड में 95 मरीज भर्ती है। क्षमता से अधिक पेशेंट भर्ती होने से कई मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है। रविवार को परासिया से आई एक महिला मरीज के परिजनों ने बेड न मिलने पर हंगामा कर स्टाफ से अभद्रता की। जिसके विरोध में सभी वार्डों की नर्सिंग स्टाफ ने कामबंद कर कार्रवाई की मांग कर प्रदर्शन किया। सीएस डॉ. शिखर सुराना और आरएमओ डॉ.संजय राय ने नर्सिंग स्टाफ को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
मरीज के परिजन होते रहे परेशान-
नर्सिंग स्टाफ ने लगभग तीन से चार घंटे तक कामबंद रखा। इस दौरान भर्ती मरीजों को समय पर ट्रीटमेंट नहीं मिल पाया। कई परिजन इमरजेंसी यूनिट में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, हालांकि अधिकारियों की समझाइश के बाद नर्सिंग स्टाफ अपने-अपने वार्डों में वापस लौट गई थी।
डॉक्टर नहीं ले रहे राउंड-
नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर समय पर वार्ड का राउंड नहीं लेते। जिसकी वजह से सामान्य मरीजों की छुट्टी नहीं हो पाती और रोजाना नए पेशेंट भर्ती हो रहे है। रविवार को 40 बेड की क्षमता वाले वार्ड में 95 पेशेंट भर्ती है। जिसकी वजह से वार्ड में अव्यवस्था बनी हुई है।
सर्जिकल वार्ड में बनाई अस्थाई व्यवस्था-
इस संबंध में सीएस डॉ.शिखर सुराना ने बताया कि मेडिकल वार्ड में क्षमता से अधिक पेशेंट भर्ती है। अभी कुछ पेशेंट को खाली पड़े सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कराया गया है। वहीं एक अतिरिक्त फीमेल मेडिकल वार्ड बनाया जाएगा। नर्सिंग स्टाफ की अन्य मांगों को भी हल किया जा रहा है।
प्रबंधन के सामने रखी मांग-
- वार्डों की संख्या बढ़ाई जाए।
- मरीजों से परिजनों के मिलने का समय निर्धारित किया जाए।
- नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए।
- हर वार्ड में गार्ड की व्यवस्था बनाई जाए।
(नर्सिंग स्टाफ ने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी न होने पर स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा।)
Created On :   11 Sept 2022 11:43 PM IST