बेमियादी हड़ताल : मांगो को लेकर आशा वर्कर का आंदोलन

Indefinite strike: Asha worker movement on demands
बेमियादी हड़ताल : मांगो को लेकर आशा वर्कर का आंदोलन
बेमियादी हड़ताल : मांगो को लेकर आशा वर्कर का आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना सर्वेक्षण कर रहीं आशा वर्कर और गटप्रवर्तक बेमियादी हड़ताल के मूड में हैं। मनपा अतिरिक्त आयुक्त के साथ हुई बैठक में 1000 रुपए महीना मानदेय देने का वादा किया गया। यूनियन की ओर से प्रतिदिन 200 रुपए देने की मांग रखी गई, इस विषय पर चर्चा के लिए समय मांगा गया, लेकिन जिला परिषद प्रशासन ने उनकी बात को भी सुनना जरूरी नहीं समझा। स्थानीय निकायों का सकारात्मक प्रतिसाद नहीं मिलने पर आशा वर्कर और गटप्रवर्तक कर्मचारी यूनियन ने 5 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल का निर्णय लिया है।

कोरोना सर्वेक्षण के काम में जुटे कर्मचारियों को प्रतिदिन 300 रुपए अदा करें।
सर्वेक्षण करने वाले आशा वर्कर को पर्याप्त साधन-सामग्री की पूर्ति आवश्यक रूप से करें।
कोरोना संक्रमित आशा वर्कर व गटप्रवर्तकों के मानदेय में कटौती रोकी जाए।
सर्वेक्षण में अाशा वर्कर के साथ स्वास्थ्यकर्मी व स्वयंसेवक नियुक्त करें।

आशा वर्कर और गटप्रवर्तकों की विविध मांगों पर 2 अक्टूबर को मनपा में बैठक हुई थी। अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी के साथ हुई इस बैठक में कर्मचारी यूनियन सीआईटीयू के प्रतिनिधिमंडल ने विविध समस्याएं रखीं। यूनियन ने प्रतिदिन 200 रुपए देने की बात कही। अतिरिक्त आयुक्त ने महीने का 1000 रुपए मानदेय देने के प्रति आश्वस्त किया है। यूनियन की भूमिका पर चर्चा के लिए समय मांगा गया। डेढ़ घंटे चली बैठक में आशा वर्कर की शिकायतों का निवारण करने एक समिति का गठन कर यूनियन के 5 प्रतिनिधि के साथ हर महीने अधिकारियों की बैठक बुलाने, आशा वर्कर की प्रताड़ना पर अंकुश लगाने आयुक्त द्वारा आवश्यक उपाय योजना करने, पेट्रोल के दाम पर मनपा का 1 रुपया सेस लगाकर संकलन होने वाली रकम स्वास्थ्य सेवा को समक्ष बनाने के लिए खर्च करने, कोरोना बाधित आशा वर्कर के रहने व भोजन की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में मनपा सहायक आयुक्त निर्भय जैन, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, शहर समन्वयक रेखा निखाड़े, सीआईटीयू यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र साठो, दिलीप देशपांडे, महासचिव प्रीति मेश्राम, सचिव रंजना पौनिकर, कांचन बोरकर, पिंकी सवाईथूल, रूपतला बोंबले, पूर्णिमा पाटील उपस्थित थे।

 

Created On :   4 Oct 2020 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story