बच्चों ने पेश की एक से बढ़कर एक रचनाएं, देशभक्ति में झूम उठी संतरानगरी

Independence day celebration : Children presented Songs or poetry
बच्चों ने पेश की एक से बढ़कर एक रचनाएं, देशभक्ति में झूम उठी संतरानगरी
स्वतंत्रता दिवस की धूम बच्चों ने पेश की एक से बढ़कर एक रचनाएं, देशभक्ति में झूम उठी संतरानगरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में जगह जगह स्वतंत्रता दिवस की धूम दिखी। दीक्षित नगर के पास पंचम अपार्टमेंट सोसाइटी की ओर से इस खास मौके को अलग अंदाज में मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति के गीत पेश किए, साथ ही कविताओं से दर्शकों का खासा समां बांधा। सोसाइटी के सचिव राहुल दीपक बोरकर ने बताया कि प्रोग्राम में 20 बच्चों ने हिस्सा लिया था। सभी बच्चों ने अच्छा परफार्म किया था। उन्हें देखकर देशभक्ति का जज्बा और मजबूत हो रहा था। कार्यक्रम में खास तौर से शामिल हुए नगर सेवक मनोज सांगोड़े ने बच्चों की कविताएं सुनकर तारीफ की, साथ ही उन्होंने कहा कि उनके इलाके में रहवासियों को होने वाली दिक्कतों को जल्द ही दूर किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रगीत से हुई और अंत में बच्चों को इनाम बांटे गए।   

15 अगस्त भारत के बड़ा दिन है, राष्ट्र के लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था। 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं।

Created On :   16 Aug 2021 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story