- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के...
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के दूसरे मैच का जामठा से 7 बजे सीधा प्रसारण
डिजिटल डेस्क, नागपुर, सुजन मसिद। एशिया कप के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन डेथ ओवर्स में बेहद खराब रहे। शुक्रवार को वीसीए जामठा के मैदान पर होने वाले दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ भारत डेथ ओवरों के सवाल का जवाब तलाशने का प्रयास करेगा। टीम प्रबंधन से मिले संकेत के अनुसार बुमराह पूरी तरह फिट है और नागपुर में तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर सकते हैं। श्रृंखला में बने रहने के लिए 0-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया के लिए दूसरा टी-20 मैच जीतना जरूरी है, जिसके कारण मेजबान टीम मैच में पूरी ताकत के साथ उतरेगी। भारत पहले मैच में 209 रन के विशाल लक्ष्य की रक्षा नहीं कर सका और मोहाली में उसे चार विकेट से हार मिली।
ऑस्ट्रेलिया से पहले एशिया कप के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका भी भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर में जमकर रन बटोर चुके हैं, जो भारत के लिए चिंता का विषय है। गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण दूसरे मैच में बुमराह के खेलने की उम्मीदें ज्यादा हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि बुमराह पूरी तरह फिट है। हालांकि टीम प्रबंधन को अब अधिक प्रयोग से बचने की दरकार है। इस समय गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए सबसे कमजोर कड़ी बनकर सामने आई है। युजवेंद्र चहल लगातार महंगे साबित हो रहें हैं। चोटग्रस्त रवींद्र जडेजा की जगह टीम में आए अक्षर पटेल ने मोहाली में अपनी काबिलियत साबित जरूर किया, लेकिन गेंदबाज संयुक्त रूप से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वीसीए जामठा की धीमी पिच पर कारगर प्रदर्शन कर पाना, यह तेज गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी, लेकिन बुमराह की अंतिम एकादश में वापसी से टीम को लाभ जरूर मिलेगा।
बुमराह के आने से भुवी पर दबाव कम होगा
लगातार तीन मैच के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार काफी दबाव में है। बुमराह की वापसी से डेथ ओवर्स में भुवी पर दबाव निश्चित रूप से कम रहेंगे। भुवी असल में नई गेंद के अच्छे गेंदबाज है, जबकि बुमराह डेथ ओवर्स में बेहद तेजतर्रार। बुमराह के टीम में नहीं होने के कारण भुवी पर अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी का दबाव पड़ा जिससे वह बिखर गए। कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय थिंक टैंक रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजों के अनुकूल ट्रैक पर आजमा सकता है। हर्षल पटेल शुक्रवार की भिड़ंत में विशेष योगदान दे सकते हैं। ऐसे में लोकल बॉय उमेश यादव का बाहर बैठना तय लग रहा है।
फिरकी गेंदबाजी में भी भारत की पकड़ कमजोर पड़ी
एशिया कप के एक मैच में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई को टीम में शामिल नहीं करना समझे से परे है। विश्व कप टीम में भी चयनकर्ताओं ने चहल, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को चुना है। चहल और अश्विन का पिछला प्रदर्शन उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल करने की अनुमति नहीं देता, लेकिन वीसीए की धीमी पिच पर दोनों के पास अपनी भूमिका निभाने का अवसर होगा।
रोहित-विराट के सामने रन बनाने की चुनौती
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को पिछले मैच में की गई गलतियों को ठीक करने का मौका होगा। केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या अपनी विस्फोटक फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे। टीम प्रबंधन दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर दुविधा में है। हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए दीपक हुड्डा अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया लय को जारी रखने उतरेगा
भारत की तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की स्थिति भी चिंताजनक है। मोहाली में भारत ने उनके विरुद्ध 208 रन का स्कोर खड़ा किया। सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सात से अधिक की इकॉनॉमी रेट से रन लुटाए। कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस ने मोहाली में अंतिम पांच ओवरों में 67 रन दिए। हालांकि ग्रीन ने विस्फोटक अर्द्धशतक जड़ा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम अनुभवी आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी में मजबूत नजर आ रही है।
Created On :   22 Sept 2022 9:26 PM IST