जन-जन के मुद्दों से जुड़ रही है भारत जोड़ो यात्रा - जयराम रमेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रहुल गांधी की अगुवाई में जारी भारत जोड़ो यात्रा अब तक कई राज्यों से गुजरते हुए 41 दिनों में करीब 1270 किलोमीटर का सफर पार कर चुकी है। पार्टी के सांसद एवं मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि भारत यात्रा देश के जन-जन के मुद्दों से जुड़ रही है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि यात्रा में कई बाधाएं डाले जाने के बावजूद जिस मकसद के साथ इसकी शुरुआत की गई, वो पूरा हो रहा है।
पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में रमेश ने कहा कि आज यात्रा के 48 दिन पूरे हुए। इन दिनों में 7 दिन विश्राम के थे। 41 दिन भारत जोड़ो यात्रा सड़क पर उतरी थी। इन 41 दिनों में करीब 1270 किलोमीटर पूरा हो चुका है। परसो 50वें दिन तेलंगाना के महबूब नगर से यह यात्रा फिर शुरु होगी। तेलंगाना में अगले 11 दिनों में 9 जिले और कवर होंगे, उसके बाद भारत जोडो यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रवेश करेगी। महाराष्ट्र में करीब 16 दिन यात्रा रहेगी। उसके बाद यात्रा मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में रहेगी।
रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कई बाधाएं डाली गई, पर उसके बावजूद महिलाएं, युवा और समाज के हर वर्ग के लोगों ने यात्रा का पूरजोर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 48 दिनों में 4 राज्यों, 18 जिलों, 4 पब्लिक रैलियों, 35 नुक्कड मीटिंगों और 4 प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए उन्हें विश्वास है कि यात्रा की जो कल्पना की गई और जिस मकसद से उसके लिए प्लानिंग की गई, वो पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक तिहाई यात्रा पूरी हो चुकी है और जिस रफ्तार से हम जा रहे हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम 20 फरवरी तक कश्मीर पहुंच जाएंगे।
ज्यादातर संस्थाओं ने उठाया किसानों का मुद्दा
सांसद रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से राहुल गांधी मिल रहे हैं और हर मुद्दे पर च र्चा कर रहे हैं। रमेश ने बताया कि करीब 50 विभिन्न सामाजिक संस्थाएं ऐसी है , जिसने खासकर किसानों की समस्याओं को उठाया, किसान पीडित है, शोषित है। इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के कारण उत्पन्न कई समस्याएं सहित अलग-अलग मुद्दों को उठाते
हुए कई संस्थाओं ने निवेदन भी सौंपे।
महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन को लेकर पूछे सवाल के जवाब में रमेश ने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना के साथ पार्टी का गठबंधन था। अभी भी है, तो वास्तविक है कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेंगे।
Created On :   25 Oct 2022 9:26 PM IST