विदेशों में बसे भारतवंशियों ने दुनिया में फैलाई सांस्कृतिक विरासत- प्रो. शुक्ल

Indian people settled abroad spread cultural heritage in the world - Prof. Shukla
विदेशों में बसे भारतवंशियों ने दुनिया में फैलाई सांस्कृतिक विरासत- प्रो. शुक्ल
वर्धा विदेशों में बसे भारतवंशियों ने दुनिया में फैलाई सांस्कृतिक विरासत- प्रो. शुक्ल

डिजिटल डेस्क, वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्व-विद्यालय में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद तथा सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सहयोग से ‘भारतीय डायस्पोरा का वैश्विक परिप्रेक्ष्य : जीवन और संस्कृति विषय पर 2, 3 और 4 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई है। यह जानकारी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने 31 जुलाई को आयोजित ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि, पिछले 50 वर्षों में भारतीय डायस्पोरा का प्रभाव और स्वभाव बदला है। दुनियाभर में दो करोड़ से अधिक भारतवंशी बसे हैं। भारत के बाहर बसे भारतवंशियों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को विकसित करने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। संगोष्ठी में भारत के साथ आयरलैंड, इंग्लैंड, उज्ब़ेकिस्तान, न्यूजीलैंड तथा मॉरीशस सहित कई  देशों के विद्वान शिरकत करेंगे। संगोष्ठी का उद्घाटन 2 अगस्त को सुबह 9.30 बजे विश्वविद्यालय के कस्तूरबा सभागृह में होगा। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. संजय पासवान, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद पाण्डेय एवं  भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद मिश्र उपस्थित रहेंगे। 

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन 4 अगस्त को होगा। समापन सत्र में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलाधिपति प्रो. हरमोहिंदर सिंह बेदी होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश की कुलपति डॉ. नीरजा अरुण गुप्ता और उच्च शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रो. गिरीशचंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे। 

समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे। 4 अगस्त को ही विश्वविद्यालय के तुलसी भवन के सामने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। संगोष्ठी के उपलक्ष्य में अटलबिहारी वाजपेयी भवन में भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

पत्रकार वार्ता में संगोष्ठी के संयोजक प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल, सह-संयोजक तथा प्रवासन एवं डायस्पोरा अध्ययन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव रंजन राय, आयोजन सचिव डॉ. रोमशा शुक्ला, मीडिया समिति के संयोजक  प्रो. अनिल कुमार राय, जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृपाशंकर चौबे, डॉ. जयंत उपाध्याय, डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय, जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे, राजेश यादव, डॉ. अमित विश्वास सहित बड़ी संख्या में पत्रकार ऑनलाइन उपस्थित थे।

 

Created On :   1 Aug 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story