डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया धराशायी नहीं हुआ है-वित्त मंत्री

Indian Rupee has not crashed against Dollar: Finance Minister
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया धराशायी नहीं हुआ है-वित्त मंत्री
गिरावट का मुद्दे डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया धराशायी नहीं हुआ है-वित्त मंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी लर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा मं  कहा कि भारतीय मुद्रा धराशायी नहीं हो रही है और वास्तव में यह अपना स्वाभाविक मार्ग अपना रही है। वित्त मंत्री ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के सांसद विवेक तन्खा के पूरक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) लगातार रुपये पर नजर रख रहा है और अस्थिरता की स्थिति होने पर हस्तक्षेप करता है। वित्त मंत्री ने कहा कि कई अन्य देशों की तरह भारत अपनी मुद्रा को बहुत ऊंचे स्तर पर नहीं बढ़ा रहा है। इसलिए जिस तरह से हम इसे मजबूत करना चाहते है उसके लिए आरबीआई और सरकार इसके लिए प्रयासरत है। राज्यसभा सदस्य तन्खा ने इस दौरान पूरक प्रश्न पूछते हुए सुझाव दिया कि अनिवासी भारतीयों को विदेशी मुद्रा में राशि भारत भेजने की अनुमति दी जानी चाहिए। इस पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस संबंध में उनका मंत्रालय कोई आश्वासन नहीं दे सकता है, लेकिन वह आरबीआई को इस सुझाव से अवगत करा सकती है। सीतारमण ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में अधिक उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन रुपये का प्रद र्शन अन्य मुद्राओं के मुकाबले बेहतर है। उन्होंने कहा कि रुपया अमेरिकी केंद्रीय बैंक के फैसलों के प्रभाव को किसी भी अन्य मुद्राओं की तुलना में बेहतर तरीके से झेला है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यदि भारतीय रुपये के मुकाबले अन्य मुद्राओं से की जाए तो इसके मूल्य में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मै सदस्य को आश्वस्त करना चाहती हूं कि भारतीय रुपया धराशायी नहीं हुआ है। विदेशी मुद्रा भंडार कम होने के संबंध में उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को यह 571.56 अरब अमेरिकी डॉलर था और यह कोई छोटी राशि नहीं है तथा भारत अब भी आरामदायक स्थिति में हैं। 

 

Created On :   2 Aug 2022 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story