गोरेवाड़ा में ब्रेक प्वाइंट रहेगा अफ्रीकन गांव, इंडियन सफारी और अफ्रीकन सफारी एक साथ

Indian safari and African safari together will be a break point in Gorewara
गोरेवाड़ा में ब्रेक प्वाइंट रहेगा अफ्रीकन गांव, इंडियन सफारी और अफ्रीकन सफारी एक साथ
गोरेवाड़ा में ब्रेक प्वाइंट रहेगा अफ्रीकन गांव, इंडियन सफारी और अफ्रीकन सफारी एक साथ

सचिन मोखारकर ,नागपुर। गोरेवाड़ा में आने वाले टूरिस्ट अब और एन्जाय कर सकेंगे। यहां एक अफ्रीकन गांव साकार होने जा रहा है जो जंगल सफारी के दौरान  ब्रेक प्वाइंट रहेगा । इस अफ्रीकन गांव को इंडियन सफारी व अफ्रीकन सफारी के बीच ब्रेक प्वाइंट पर बनाया जाएगा। इंडियन सफारी घूमने के बाद टूरिस्ट यहां पहुंचकर पहले इस गांव में जाएंगे। यहां कुछ देर घूमने-फिरने के बाद अफ्रीकन सफारी के लिए रवाना हो सकेंगे। गांव को अफ्रीकन गांवों की तरह बनाया जाएगा। उसी तरह की झोपड़ियां होंगी और वहीं के वेशभूषा में यहां लोग मिलेंगे। ऐसे में टूरिस्ट को यहां आकर अफ्रीका के गांव में आने का अनुभव मिलेगा।

उपराजधानी से 10 कि.मी दूरी पर है यह फारेस्ट रेंज
शहर से 10 किमी दूरी पर गोरेवाड़ा जंगल बना है। यहां हरियाली के बीच वन्यजीवों का बसेरा है। यहां तेंदुआ, जंगली सुअर, मोर, बंदर आदि वन्यजीव रहते हैं। हर साल सैकड़ों पर्यटक यहां पहुंचते हैं। करीब 1914 हेक्टेयर में फैला गोरेवाड़ा जंगल दूर-दराज से आनेवालों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यहां 15 किमी की जंगल सफारी है। वर्ष 2007 में यहां 539 हेक्टेयर पर विकास करने की घोषणा हुई थी और उसी के तहत यहां अफ्रीकन सफारी का आनंद मिलनेवाला है। पहले यहां इंडियन सफारी का निर्माण 145 हेक्टेयर में होगा। इसके बाद अफ्रीकन  सफारी बनाई जाएगी।  इसके अलावा बायोपार्क और बर्ड सफारी का भी यहां निर्माण होनेवाला है।  

ऐसी होगी अफ्रीकन सफारी 
जानकारों के अनुसार, अफ्रीकन सफारी में 2 पार्ट रहेंगे। पहले पार्ट में लॉयन सफारी व दूसरे पार्ट में शाकाहारी सफारी रहेगी। लॉयन सफारी में अफ्रीकन शेर को रखा जाएगा। वहीं शाकाहारी सफारी में जिराफ, जेब्रा, शुतुरमुर्ग आदि जानवरों को रखा जाएगा। 25 हेक्टेयर में लॉयन सफारी व 40 हेक्टेयर में शाकाहारी सफारी बनाया जाएगा। इंडियन सफारी का काम शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत टाइगर सफारी, लेपर्ड सफारी व भालू सफारी का लुत्फ पर्यटक उठाएंगे। इस संदर्भ में  गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय बायोपार्क परियोजना के प्रोजेक्ट कंस्लटंट अशफाक अहमद का कहना है कि यहां अफ्रीकन गांव साकार होगा
जल्दी यहां इंडियन सफारी बनेगी। इसके तुरंत बाद ही अफ्रीकन सफारी का निर्माण किया जाएगा।   

Created On :   3 April 2018 10:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story