- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इंद्राणी और पीटर राहुल-शीना के...
इंद्राणी और पीटर राहुल-शीना के संबंध से नहीं थे खुश, गवाह का कोर्ट में दावा

By - Bhaskar Hindi |3 Jan 2019 3:13 PM IST
इंद्राणी और पीटर राहुल-शीना के संबंध से नहीं थे खुश, गवाह का कोर्ट में दावा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईएनएक्स मीडिया के एक पूर्व कर्मचारी ने गुरुवार को सीबीआई कोर्ट को सूचित किया कि पीटर मुखर्जी व उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी राहुल के शीना बोरा के साथ संबंध को लेकर खुश नहीं थे। राहुल,पीटर का बेटा है। कर्मचारी ने कोर्ट को बताया कि वह वरली स्थित पीटर के घर में कई बार गया था। इंद्राणी ने आईएनएक्स के कार्यालय में उससे शीना का परिचय अपनी बहन के रुप में कराया था। वह एक बार इंद्राणी व पीटर के साथ खार गया था जहां राहुल व शीना साथ में रहते थे। इंद्राणी नहीं चाहती थी कि शीना राहुल के साथ रहे और पीटर भी राहुल के शीना के साथ संबंध को लेकर खुश नहीं थे। और वे चाहते थे कि राहुल शीना से अलग हो जाए। कर्मचारी की गवाही को सुनने के बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।
Created On :   3 Jan 2019 8:33 PM IST
Next Story