- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इंद्राणी को नहीं है कोई गंभीर...
इंद्राणी को नहीं है कोई गंभीर बीमारी, हाईकोर्ट में जेल प्रशासन का दावा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जेल प्रशासन ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का स्वास्थ्य स्थिर है और उन्हें ऐसी कोई गंभीर बीमारी नहीं है, जिसका जेल में उपचार न हो सके। वहीं अदालत ने सीबीआई को इंद्राणी के जमानत आवेदन पर जवाब देने के लिए दो सप्ताह तक का समय दिया है। न्यायमूर्ति पीडी नाईक के सामने इंद्राणी के जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है। भायखला जेल में बंद इंद्राणी ने सेहत ठीक न होने के आधार पर कोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे मस्तिष्क से संबंधित बीमारी से जूझ रही हैं।
मामले की पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जेल प्रशासन को इंद्राणी के आवेदन पर जवाब देने का निर्देश दिया था। जिसके तहत सोमवार को अतिरिक्त सरकारी वकील योगेश नखवा ने एक रिपोर्ट पेश की और दावा किया कि आरोपी (इंद्राणी) किसी ऐसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं है जिसका जेल में उपचार न हो सके। आरोपी को दो बार चेकअप के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसकी तबीयक ठीक पायी गई है। खंडपीठ ने अब जमानत आवेदन पर सुनवाई 8 मार्च 2021 को रखी है।
Created On :   22 Feb 2021 9:15 PM IST