शीना बोरा मर्डर केस : इंद्राणी मुखर्जी ने पीटर पर लगाए आरोप वापस लिए

indrani has withdrawn the charges against Peter, sheenas murder
शीना बोरा मर्डर केस : इंद्राणी मुखर्जी ने पीटर पर लगाए आरोप वापस लिए
शीना बोरा मर्डर केस : इंद्राणी मुखर्जी ने पीटर पर लगाए आरोप वापस लिए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने पीटर पर लगाए गए आरोप वापस लिए हैं। इंद्राणी ने पिछले दिनों CBI कोर्ट को पत्र लिखकर आशंका जाहिर की थी कि पीटर ने ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर शीना का अपहरण किया है। इसके साथ ही पीटर ने शीना की हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन आरोपों को इंद्राणी ने वापस ले लिया है। जस्टिस जेसी जगदाले के सामने इस मामले की सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान इंद्राणी के वकील ने कहा कि हम पत्र में लगाए गए आरोपों को वापस लेते हैं, लेकिन पीटर का काल डेटा-रिकार्ड मंगाने की अपनी मांग पर कायम हैं। इस पर पीटर के वकील ने कहा कि जब आरोप वापस ले लिए गए हैं, तो आवेदन को खारिज कर दिया जाए।

पीटर पर लगाए थे आरोप, CDR अदालत में पेश करने की मांग थी

चर्चित शीना बोरा मर्डर केस के मामले में आरोपी पीटर मुखर्जी ने कॉल डेटा रिकार्ड (CDR) मामले में आरोपी इंद्राणी को देने का विरोध किया। इंद्राणी ने पिछले दिनों मुंबई की CBI कोर्ट में आवेदन दायर कर कहा था कि उन्हें पीटर के फोन का CDR उपलब्ध कराया जाए। आवेदन में इंद्राणी ने आशंका जाहिर की थी कि पीटर शीना के अपहरण में शामिल थे। इसलिए संभव है कि शीना की हत्या में पीटर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो। इसलिए उनका CDR अदालत में पेश किया जाए। शीना मर्डर केस मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने कहा था कि उसके पति पीटर मुखर्जी और उसके पूर्व ड्रायवर श्यामवर राय ने साजिश रच कर बेटी शीना का पहले अपहरण किया और उसे गायब करवा दिया। इंद्राणी ने आशंका जाहिर करते हुए कहा था कि पीटर ने इस मामले के सबूत भी मिटाए। इसलिए पीटर का कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) मंगाया जाएं। फिल्हाल इंद्राणी मुखर्जी ने पीटर पर लगाए गए आरोप वापस लिए हैं। 

Created On :   28 Nov 2017 4:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story