पहले इंकार करने वाली इंद्राणी अब पॉलीग्रॉफी टेस्ट के लिए है तैयार

Indrani is now ready for Polygraph test, filed an application
पहले इंकार करने वाली इंद्राणी अब पॉलीग्रॉफी टेस्ट के लिए है तैयार
पहले इंकार करने वाली इंद्राणी अब पॉलीग्रॉफी टेस्ट के लिए है तैयार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई कोर्ट में एक आवेदन दायर कहा है कि वह अपना पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए तैयार है। इस टेस्ट को लाइ डिटेक्टर टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने इंद्राणी ने इस संबंध में आवेदन दायर किया है। जिसमे इंद्राणी ने कोर्ट से यह टेस्ट कराने की अनुमति मांगी है। न्यायाधीश ने इंद्राणी के आवेदन पर गौर करने के बाद सीबीआई को इस आवेदन पर जवाब देने का निर्देश दिया। क्योंकि आरोपी का कौन सा टेस्ट कराया जाए यह तय करने का अधिकार जांच एजेंसी का है। 

पहले  इंद्राणी ने किया था इंकार

इससे पहले साल 2015 में सीबीआई ने इंद्राणी के सामने पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की पेशकश की थी, लेकिन इंद्राणी ने यह टेस्ट कराने की सहमति देने से इंकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पॉलीग्राफी टेस्ट बगैर आरोपी की सहमति से नहीं कराया जा सकता। इंद्राणी ने कहा है कि जब मैने टेस्ट के लिए मना किया था उस समय में बहुत दबाव व सदमे में थी। इसके अलावा मेरी तबीयत भी ठीक नहीं थी। इसलिए मैं पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए राजी नहीं हुई थी।  
 

Created On :   14 Feb 2019 2:57 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story