- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में होगा महाकौशल अंचल का...
जबलपुर में होगा महाकौशल अंचल का औद्योगिक एवं व्यापारिक सम्मेलन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कार्यकारिणी, प्रबंधकारिणी, विभिन्न समितियों एवं संघों की बैठक में सोमवार काे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाकोशल क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गतिमान करने के उद्देश्य से महाकोशल अंचल के जबलपुर, कटनी, शहडोल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी के उद्योगपतियों एवं व्यापारियों का वृहद सम्मेलन जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने तथा विभिन्न समितियाँ बनाकर व्यवस्थित योजना बनाना निश्चित किया गया। संचालन संयुक्त सचिव अखिल मिश्र एवं आभार उपाध्यक्ष हेमराज अग्रवाल ने व्यक्त किया। बैठक में अनूप अग्रवाल, केवल सावलानी, समीर पाल, उमेश परमार, संतोष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Created On :   20 Dec 2022 5:45 PM IST