Jabalpur News: सरकार की योजनाओं को सभी तक पहुंचाने का प्रयास होगा

सरकार की योजनाओं को सभी तक पहुंचाने का प्रयास होगा
  • नए संभागायुक्त ने संभाला कार्यभार, कहा- सभी को साथ में लेकर और समन्वय से करेंगे कार्य
  • सरकार की हर योजना पात्र हितग्राही तक पहुंचे इसके प्रयास किए जाएंगे।

Jabalpur News: जबलपुर संभाग के नए संभागायुक्त धनंजय सिंह भदौरिया ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पद संभालते ही पत्रकारों से उन्होंने कहा कि संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ मिलकर समन्वय के साथ कार्य किया जाएगा और सरकार की हर योजना पात्र हितग्राही तक पहुंचे इसके प्रयास किए जाएंगे।

श्री भदौरिया ने कहा कि सरकार की योजनाओं का असर धरातल पर नजर आना चाहिए। इसके लिए ऐसी कोशिश होगी कि आम जनता के बीच रहकर अधिक से अधिक कार्य किया जाए और हर बाधा दूर की जाए।

आपका कहना है कि केन्द्र और राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे। 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी श्री भदौरिया इससे पहले भोपाल में आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास और मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध संचालक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Created On :   13 May 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story