प्लांट सीज, करोड़ोंं की जमीन से हटाया कब्जा 

Industry department took action on close factory in chhindwara
प्लांट सीज, करोड़ोंं की जमीन से हटाया कब्जा 
प्लांट सीज, करोड़ोंं की जमीन से हटाया कब्जा 

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। 32 साल पहले अपना उद्योग बंद करने के बाद भी सरकारी जमीन लौटाने में आनाकानी करने वाले एक बड़े उद्योगपति के खिलाफ बुधवार को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने कार्रवाई की। प्लांट को सीज करते हुए जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को विरोध का सामना भी करना पड़ा। मामला सौंसर का है।


जानकारी के मुताबिक सौसर में स्टील प फर्नीचर निर्माण के लिए 10 हजार वर्गमीटर जमीन मेसर्स ईरोज मेटल के संचालक नारायण प्रसाद पांडे ने वर्ष 1979 में उद्योग विभाग से ली गई थी। लेकिन 1986 में ही प्लांट को बंद कर दिया और फिर बाद में कोई अन्य उद्योग की स्थापना यहां नहीं की गई। करोड़ों रुपए की ये जमीन न तो शासन को वापस की जा रही थी न ही यहां उद्योग स्थापित किया जा रहा था। बुधवार को मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्लांट में तालाबंदी करते हुए इस जमीन को उद्योग विभाग के कब्जे में ले लिया है। 


32 साल से चल रहा था प्रकरण 

सबसे बड़ी बात है कि जमीन का यह प्रकरण 32 साल से चल रहा था। वर्ष 1986 में पहला नोटिस जारी किया गया। जिसमें अधिकारियों ने जमीन की लीज निरस्त कर दी थी। लेकिन इसके बाद लगातार मामला आला अधिकारियों से लेकर कोर्ट में भी विचाराधीन था। हाल ही में कोर्ट ने विभाग के पक्ष में भी फैसला दे दिया, लेकिन इसके बाद इस जमीन को खाली नहीं किया जा रहा था। 


करोड़ों की है जमीन 

अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में जमीन की कीमत करोड़ों में हैं। जिसकी वजह से ही व्यापारी द्वारा उक्त जमीन को नहीं छोड़ा जा रहा था। हर बार कार्रवाई के दौरान अड़ंगा लगा दिया जाता था। जिस वजह से जमीन उद्योग विभाग के कब्जे में नहीं आ पा रही थी। लेकिन बुधवार को दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर प्लांट पर ताला लगा दिया गया है। 


बंद उद्योग निशाने पर 

उद्योग के लिए जमीन लेकर इसका उपयोग नहीं करने वाले ऐसे कई उद्यमी अधिकारियों के निशाने पर हैं। बताया जा रहा है कि खजरी, ईमलीखेड़ा सहित अन्य क्षेत्र जहां उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन लेने के बाद प्लांट बंद कर दिया गया है। इन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। इनसे भी जमीन वापस ली जाएगी। इनका कहना है... 


वहीं इस मामले में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आरडी प्रजापति का कहना है कि सौंसर के मेसर्स ईरोज का प्लांट सील कर दिया गया है। 10 हजार स्क्वेयर फिट इस जमीन पर लंबे समय से विवाद चल रहा था। 

 

,  

Created On :   25 Jan 2018 11:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story