- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्राकृतिक संसाधनों का ध्यान रखें...
प्राकृतिक संसाधनों का ध्यान रखें उद्योग जगत : प्रो. गाडगिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में स्थानीय स्तर पर विशेष, प्रभावी और समुदाय आधारित पर्यावरण नीतियां बनाए जाने की जरूरत हैं। यह विचार पद्मभूषण से सम्मानित पर्यावरणविद, इकोलॉजिस्ट व प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर माधव गाडगिल ने सीएसआईआर (नीरी) के 61वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ज्ञान सत्य पर आधारित होना चाहिए। उद्योगों को प्राकृतिक संसाधनों का ध्यान रखना चाहिए। प्राकृतिक संसाधनों की कमी भी है।
इस मौके पर नीरी परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में नीरी के डायरेक्टर जनरल व डीएसआईआर के सचिव डॉ. शेखर मांडे, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो. सुद्धात्सवा बासु, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. जे.एस. पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे। सुधीर श्रीवास्तव, रामनाथ सोनवाने, राजीव रंजन, प्रो एस.पी. गौतम, डॉ. विक्रम पथकिने, वंदना मेहरा, डीपी मथूरिया, राजुल पारिख, डॉ. एच.जे. पुरोहित, आत्या कपले आदि ने भी विभिन्न विषयों पर विचार रखे।
इस अवसर पर वेस्ट मैनेजमेंट पार्क का उद्घाटन किया गया, साथ ही क्लाइमेट चेंज एंड स्किलिंग प्रभाग ने कौशल विकास केन्द्र के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम में मॉडल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियो ने विभिन्न मॉडल्स बनाकर प्रस्तुत किए। मॉडल प्रतियोगिता की पहली श्रेणी में पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हुए। प्रथम पुरस्कार सरस्वती विद्यालय के स्मार्ट होम ऑटोमिशन, द्वितीय पुरस्कार संादीपनि स्कूल के पोर्टेबल एनर्जी सेविंग कूलर को दिया गया।
दूसरी श्रेणी में आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें प्रथम केंद्रीय विद्यालय अजनी के मॉडल लॉग्ड वॉटर कंजर्वेशन, द्वितीय पुरस्कार स्कूल ऑफ स्कॉलर वानाडोंगरी के कार्बन इंक, सांत्वना पुरस्कार भवंस बीपी विद्या मंदिर के मॉडल हीट न्यूट्रीलाइजर को दिया गया। स्पेशल पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल के मॉउल रिर्सोसेस कंजर्वेशन को दिया गया। तीसरी कैटेगरी जिसमें 11वीं तथा 12वीं के स्टूडेंट शामिल हुए। प्रथम पुरस्कार सांदीपनि जूनियर कॉलेज के मॉडल कूलिंग टॉवर, द्वितीय पुरस्कार जे.एन. टाटा पारसी गर्ल्स जूनियर कॉलेज के मॉडल वाॅटर नेजमेंट को दिया गया।
Created On :   9 April 2019 3:03 PM IST