- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उद्योग बढ़ेंगे तो शोषण भी बढ़ेगा...
उद्योग बढ़ेंगे तो शोषण भी बढ़ेगा ग्राहक सतर्क रहें : नंदा जिचकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बढ़ते शहरीकरण और शहर के विकास के साथ उद्योगधंधों में तीव्र गति से बढ़ोतरी हो रही है। जिसकारण ग्राहकों का शोषण के रास्ते भी खुल गएहै। ग्राहकों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए ग्राहक पंचायत से प्रबोधन की शुरूआत करने का आह्वान महापौर नंदा जिचकार ने किया। रेशमबाग में स्मृति मंदिर परिसर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो-दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू हुई। बैठक का उद्घाटन महापौर नंदा जिचकार ने किया। इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण शहा, राष्ट्रीय सचिव अरुण देशपांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद सैनी, रविंद्रगुप्त कांचन, विदर्भ प्रांत अध्यक्ष एड. स्मिता देशपांडे, विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री गजानन पांडे उपस्थित थे।
महापौर जिचकार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में ग्राहक आसान टारगेट है। ग्राहकों से धोखाधड़ी के प्रकरण रोज सामने आ रहे है। उद्योग और व्यापार क्षेत्र में तीव्रता से प्रगति हो रही है। उसका परिणाम ग्राहकों पर हो रहा है। शोषण बढ़ा है। शोषण न हो, इसके लिए ग्राहक पंचायत को आवाज बुलंद करने की जरूरत है। प्रास्ताविक अरुण देशपांडे ने किया। देशपांडे ने बताया कि पंचायत के कार्य का विस्तार 35 प्रांत और 315 जिलों में हुआ है। महाराष्ट्र से शुरू हुआ आंदोलन राज्य के 356 तहसीलों में पहुंच गया है। परिषद में देशभर से 300 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
Created On :   7 Oct 2018 6:26 PM IST